
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज टीम इंडिया 2-1 से जीत गई. 71 साल बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने विदेशी धरती पर इतिहास रचा. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने जमकर डांस कर जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishab Pant) सीरीज में शानदार परफॉर्म करने वाले चेतेश्वर पुजारा को डांस कराते नजर आए. ग्राउंड पर जब टीम इंडिया जीत के बाद फेन्स को धन्यवाद देने पहुंची तो पंत ने डांस करना शुरू कर दिया. जिसके बाद टीम इंडिया भी शुरू हो गई.
Rishabh Pant ने किया नागिन डांस तो Virat Kohli ने किया भांगड़ा, ऐसे मना जश्न, देखें VIDEO
Cheteshwar Pujara: can bat, can't dance?
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
Celebrations have well and truly begun for Team India! #AUSvIND pic.twitter.com/XUWwWPSNun
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत जैसे ही फैन्स के बीच पहुंचते हैं तो वो डांस करने लगते हैं. जिसके बाद टीम इंडिया भी डांस करने लगती है. विराट कोहली फैन्स को भी डांस करने को कहते हैं डांस करने लगते हैं. मैन ऑफ द सीरीज रहे चेतेश्वर पुजारा डांस नहीं कर पाते, ऐसे में पंत आकर हाथ पकड़कर डांस कराने की कोशिश करते हैं. ये वीडियो Cricket Australia ने शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि पुजारा कह रहे हैं- 'मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं, लेकिन डांस नहीं.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
India vs Australia: ग्राउंड पर उतरकर अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO
सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी के पास भारत आर्मी पहुंची जो टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर रहती है. वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंची और टीम इंडिया के साथ जश्न मनाया. ऋषभ पंत ने जहां नागिन डांस किया तो वहीं विराट कोहली ने भांगड़ा किया. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया और केक काटकर विराट कोहली को लगाया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं