भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट (Sydney Test) में 159 रन की नाबाद पारी खेली. पंत (Pant) ने गई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. वह पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर हैं जिन्होंने एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन जड़े. एक तरफ पंत एशिया से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. तो वहीं कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ट्विटर पर भी ऋषभ पंत (Rishab Pant) टॉप ट्रेंड कर रहे हैं और क्रिकेट वर्ल्ड में उनकी खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको भारत आर्मी (Bharat Army) ने शेयर किया है. जो भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करती है. उन्होंने अपने ऑफीशियल पेज पर वीडियो को शेयर किया. जहां वो ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने पंत को बेबीसिटर कहा था. ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाया.
देखें VIDEO:
#AUSvIND
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 4, 2019
We've got Pant
Rishab Pant
I just don't think you'll understand
He'll hit you for a six
He'll babysit your kids
We've got Rishab Pant
.
.
.#BharatArmySongBook @RishabPant777 #BharatArmy #TeamIndia #12thMan #WeveGotPant #COTI pic.twitter.com/ZiXaPWqi6M
पंत के 150 बनने के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स ने ऑस्ट्रेलियन फैन्स को जमकर चिढ़ाया. उन्होंने पंत के लिए खास गाना बनाया और फैन्स को चिढ़ाया. पेन ने पंत को बेबीसिटर कहा था. ऐसे में भारतीय फैन्स ने गाना बनाया. जिसमें कहा जा रहा है- 'हमारे पास ऋषभ पंत है, हमें नहीं लगता है कि आपको पता होगा, वो छक्का भी मारेगा और बच्चे भी संभालेगा, हमारे पास ऋषभ पंत है.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दूसरे दिन ही मेजबान टीम पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है. भारत के यह शिकंजा कसने में चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159 रन) और बाद में रवींद्र जडेजा (81) की शानदार बल्लेबाजी का योगदान रहा. इस सामूहिक प्रयास से भारत ने चायकाल के करीब सवा घंटे बाद अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी. नॉथन लॉयन ने चार बल्लेबाजों को आउट किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. हैरिस (19) और ख्वाजा (5) पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं