भारत और वेस्टइंडीज (IND vs wi) के बीच दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे तेज 10 हजार रन जड़कर सभी इंडियन फैन्स को खुश कर दिया. विशाखापटनम में विराट कोहली ने 157 रनों की नाबाद पारी खेली. रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया. पूरे मैच में विराट कोहली छाए रहे. उन्होंने 157 रन मारने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड बना डाले. लेकिन धोनी (MS Dhoni) के एक छक्का भी काफी चर्चा में रहा. 38वें ओवर में छक्का जड़कर उन्होंने ऐसा चेहरा बनाया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
IND vs WI: इस मामले में धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली, धड़ा-धड़ बना डाले 6 अनोखे रिकॉर्ड
धोनी ने भले ही 20 रन की पारी खेली हो लेकिन, एक छक्के ने सभी का दिल जीत लिया. 38वां ओवर मार्लोन सैमुअर्स कर रहे थे. धोनी आगे बढ़े और अपने अंदाज में छक्का जड़ा. जिसके बाद विराट कोहली को वो फनी रिएक्शन देने लगे. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पीएम मोदी के मंत्री ने MS Dhoni को दी संन्यास लेने की सलाह, आउट हुए तो बोले- 'रिटायर होने का समय आ गया है'
देखें VIDEO:
बता दें, विशाखापटन का ACA-VDCA Stadium एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए काफी खास हैं. क्योंकि यहीं पर धोनी ने 148 रन की पारी खेली थी. 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी ने 148 रन बनाए थे. यही उनका पहला शतक था. धोनी ने यहीं से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी. भारत ने वो मुकाबला 58 रनों से जीता था.
IND vs WI: इस मामले में धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली, धड़ा-धड़ बना डाले 6 अनोखे रिकॉर्ड
धोनी ने भले ही 20 रन की पारी खेली हो लेकिन, एक छक्के ने सभी का दिल जीत लिया. 38वां ओवर मार्लोन सैमुअर्स कर रहे थे. धोनी आगे बढ़े और अपने अंदाज में छक्का जड़ा. जिसके बाद विराट कोहली को वो फनी रिएक्शन देने लगे. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पीएम मोदी के मंत्री ने MS Dhoni को दी संन्यास लेने की सलाह, आउट हुए तो बोले- 'रिटायर होने का समय आ गया है'
देखें VIDEO:
That cute reaction after hitting a six #Dhoni #WhistlePodu @msdhoni @imVkohli @WhistlePoduTeam @ChennaiIPL pic.twitter.com/oZj9vlZWum
— Whistle Podu Army (@WhistlePoduTeam) October 24, 2018
बता दें, विशाखापटन का ACA-VDCA Stadium एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए काफी खास हैं. क्योंकि यहीं पर धोनी ने 148 रन की पारी खेली थी. 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी ने 148 रन बनाए थे. यही उनका पहला शतक था. धोनी ने यहीं से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी. भारत ने वो मुकाबला 58 रनों से जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं