IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच (India Vs New Zealand) वेलिंगटन में खेला जा रहा है. बारिश ने पहले दिन का खेल बिगाड़ दिया. 55 ओवर में टीम इंडिया 5 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बनाए. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए. मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों को तेज हवाओं का सामना करना पड़ा. ग्राउंड पर इतनी तेज हवा चल रही थी कि खिलाड़ियों को अपनी टोपी संभालनी पड़ रही थी. तेज हवा के कारण उनकी टोपी उड़ रही थी. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फील्डिंग कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमन (Kane Williamson) की टोपी उड़ गई. जो बाउंड्री पार करने के बाद ही रुकी.
46वें ओवर में केन विलियमसन लेग साइड पर फील्डिंग कर रहे थे. तेज हवा के कारण उनकी टोपी उड़ गई. विलियमसन ने पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी. लेकिन वो पकड़ नहीं पाए. उनकी केप बाउंड्री पार करने के बाद ही रुकी. गेंद पूरी होने के बाद उन्होंने केप उठाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
— Rohit Sharma Fan Club (@DeepPhuyal) February 21, 2020
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का दुरूस्त फैसला लिया. युवा बल्लेबाज शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर दो चौके लगाये लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर आफ स्टम्प पर जा लगी. पुजारा ने काफी संयम के साथ आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया.
दूसरे बदलाव के तौर पर आये जैमीसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया. जैमीसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथ में गई. इसी तरह से उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं