India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया. सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भविष्यवाणी कर चुके थे कि भारत यह सीरीज बुरी तरह हारेगा. लेकिन टीम इंडिया की यंग गन्स ने यह सीरीज अपने हाथ में कर ली. जीत के बाद भारत में उत्साह का माहौल है. लोग तरह-तरह से टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. इसी बीच ट्विटर यूजर आशुतोष मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. जहां ऑस्ट्रेलियाई फैन भारत माता की जय चिल्ला (Australian Fan Chants Bharat Mata Ki Jai) रहा है. साथ ही वो वंदे मातरम भी कह रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है.
देखें Video:
@CricFansWorld @BCCI @HCICanberra @anirbanganguly @UttamKu84140085 @virendersehwag @bhogleharsha some extraordinary love for India at display at the Gabba this year.😊😊 pic.twitter.com/lAoqTza3Cd
— Dr Ashutosh Misra (@ashutoshmisra70) January 18, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में भारतीय फैन्स जीत के बाद जश्न मना रहे थे. तभी एक ऑस्ट्रेलियाई फैन स्टैंड्स से चिल्लाया, 'भारत माता की...' उसके बाद फैन्स ने 'जय' का नारा दिया. उसके बाद विदेशी फैन ने 'वन्दे' चिल्लाया तो भारतीय फैन्स ने 'मातरम' बोला. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'India वाले हैं, खेल के साथ दिल भी जीतेंगे! गूजबम्स महसूस करिए. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया में दिल छू लेने वाला पल.'
#India वाले हैं, खेल के साथ दिल भी जीतेंगे!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 19, 2021
Feel the Goosebumps.
Some heart warming moments in Australia after #IndVsAus match.
VC- Social Media.#AUSvsIND #GabbaTest #TeamIndia @cricketaakash pic.twitter.com/XT7FklQjO7
ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया.
शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.सिराज, शारदुल, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल और नटराजन जैसे नए प्लेयर्स ने भी जीत में अपनी चमक दिखाई. ऑस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 वर्षों में यह पहली हार है जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की है.
भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई पूर्व खिलाडि़यों ने टीम को बधाई दी है. भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड ने जीत पर टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं