Ind Vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा था कि टीम इंडिया (Team India) यह सीरीज बुरी तरह हारेगा और हो सकता है कि उनको क्लीनस्वीप का भी सामना करना पड़े. किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. जैसे ही टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की तो फैन्स ने इन पूर्व क्रिकेटर्स को खूब ट्रोल किया. इनमें बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शामिल थे. उन्होंने शानदार रिएक्शन शेयर दिया है.
आनंद महिंद्रा ने एक प्रिंटशॉट शेयर किया. जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने अपने रिएक्शन दिए. जिस पर आनंद महिंद्रा ने मजेदार रिएक्शन दिया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा था, 'क्या आप उम्मीद कर सकते हैं कि बिना विराट कोहली के टीम इंडिया की बेटिंग लाइन-अप का क्या होगा? वो काफी मुश्किल में हैं.' रिकी पोटिंग ने कहा था, 'क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है. कोहली नहीं है. उनके पास टॉस के बाद कोई पिक करने वाला नहीं है.'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, 'टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से सीरीज हारेगा.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने कहा था, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि भारत कैसे बाउंस बैक करेगा. ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास एक ही टेस्ट मैच जीतने का मौका है, वो है एडिलेड मे. मुझे नहीं लगता कि वो पलटवार कर सकते हैं.'
आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप अपने शब्दों को कैसे खाना चाहेंगे? ग्रिल्ड, फ्राइड, बेक किया हुआ ... चपाती या डोसे में लिपटा हुआ?'
How would you like to eat your words? Grilled, fried, baked...wrapped in a chapati or dosa? pic.twitter.com/nZs3Z2N8Fa
— anand mahindra (@anandmahindra) January 19, 2021
ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में विकेट 3 से हरा दिया. भारत की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए.
गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता पाई. पंत के अलावा 56 रन की जुझारू पारी पुजारा ने खेली है. भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर गाबा में सबसे ज्यादा रनों को सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का यह यह तीसरा सबसे बड़ा रन चेस करते हुए जीत है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार पऱफॉर्मेंस कर भारत को जीत भी दिलाई और इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली हार भी चखाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं