
Thunder Storm Viral Video: बारिश के मौसम में या उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच अक्सर ये खबर आप भी सुनते होंगे कि कहीं पर बिजली गिरी. जोर से गरजते बादलों के साथ आकाश में बिजली कड़कती है, तो कलेजा कांप उठता है. इस बिजली को कभी आपने जमीन पर गिरते देखा है. अगर नहीं देखा है तो इंस्टाग्राम में वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं. बिजली गिरने से इस कदर बुरी तरह हादसा हुआ है और धमाके की आवाज आई है, जिसे सुनकर मिसाइल या बम का धमाका भी धीमा ही महसूस होगा.
जब गिरी बिजली
इंस्टाग्राम पर Sainikan 0909 नाम के हैंडल ने बिजली गिरने का ये कंपाइल वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर गिरी बिजली के विजुअल्स दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि, चारों तरफ बाढ़ का पानी है. इस पानी में लोग फंसे हुए हैं, तभी बिजली गिरती है जिसके बाद लोग डर कर भागने लगते हैं.
यहां देखें वीडियो
अगले वीडियो में किसी ऊंची इमारत पर बिजली गिरते दिखाई दे रही है, जिसके बाद वो इमारत धराशाई हो जाती है. इसके बाद एक वीडियो में बिजली नाव पर गिरती दिख रही है, जिस वजह से नाव में आग लग जाती है. क्या पेड़, क्या लोग और क्या बिल्डिंग, सब कुछ इस बिजली की चपेट में आकर जल कर खाक हो जाता है. एक बड़े धमाके के साथ बिजली गिरती है और सब तहस नहस कर देती है.
रियल या फेक
इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स ने डर वाले इमोजी शेयर किए हैं, जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को फेक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये एडिटिंग का कमाल है, जबकि एक और यूजर ने लिखा कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान पर ऐसी ही मिसाइल गिराएगा. कुछ यूजर्स ने इस बिजली के शिकार हो रहे लोगों की सलामती की दुआ भी मांगी है.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं