
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसोसिएशन ने कहा- हमें फिल्में देखने के लिए लोगों की ज़रूरत
लोगों की सामर्थ्य के अनुसार टिकट की कीमतें तय करेंगे
मनोरंजन कर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद खत्म
तमिलनाडु फिल्म एक्सीबीटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सिनेमा टिकटों की कीमतें परिवर्तनशील होंगी और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक उसे घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथ ने कहा,‘‘ सभी फिल्मों के लिए टिकट की कीमत एक समान 150 रुपये तय करके हम तत्काल अपने आपको खत्म नहीं करेंगे.’’
यह भी पढ़ें : कर्नाटक सरकार का फैसला, फ़िल्म के टिकट की दर 200 रुपये तय की गई
मनोरंजन कर के मुद्दे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद के समाधान होने के एक दिन बाद उन्होंने कहा,‘‘ हमें फिल्में देखने के लिए लोगों की ज़रूरत है, हम लोगों की सामर्थ्य के अनुसार टिकट की कीमतें तय करेंगे.’’
VIDEO : नोटबंदी से मंदी
उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों के पास अब मांग के अनुसार कीमतों में बदलाव करने का विकल्प है. उन्होंने कहा,‘‘ कम बजट की फिल्मों के लिए कीमतों को कम किया जा सकता है और बड़ी फिल्मों के लिए टिकट की कीमतों को बढ़ाया जा सकता है.’’
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं