एलैक्स रोस ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेल रहे थे. उन्हें मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिया गया.
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग शुरू हो चुका है. बुधवार को मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. 10 जनवरी को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हुरिकैन्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. एलैक्स रॉस ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेल रहे थे. उन्हें मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिया गया. टायमल मिल्स ने शॉर्ट ऑफ द लेंथ बॉल की और रोस ने शॉट खेला. लेकिन शॉट सही टाइमिंग से नहीं लगा.
वीरेंद्र सहवाग ने फिर किया फनी ट्वीट, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
एक रन लेने के बाद मिल्स ने दूसरा रन लेने की कोशिश की. फील्डर ने कीपर की तरफ बॉल फेंकी. बॉल बल्लेबाज के बल्ले पर लगकर सीधे स्टम्प्स पर लगी. जिसके बार अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ फैसला भेज दिया और रॉस को मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिया गया. ऐसा बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार हुआ. इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी कहा- ''मैं हैरान हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा. मैं नहीं मानता कि बाधा उत्पन्न के लिए आउट दिया गया है.''
युजवेंद्र चहल ने क्रिस गेल से लिया पंगा, जिम में कसरत करते हुए कह डाली ऐसी बात
रॉस ने 19 गेंद पर शानदार 27 रन की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए हुर्रिकेन ने 179 रन बनाए. उनकी तरफ से डी'आर्की शॉर्ट ने 69 बॉल पर 122 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आए ब्रिसबेन की तरफ से ब्रेडन मैक्कुलम ने शानदार शरुआत दी. लेकिन मिडिल ऑर्डर ढेर होने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा. हुर्रिकेन की तरफ से कैमेरॉन बॉयस ने 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए. जोफरा आर्कर और डेनियल क्रिशियन ने 1-1 विकेट लिया. डि-आर्की को मैन ऑफ दे मैच चुना गया.
वीरेंद्र सहवाग ने फिर किया फनी ट्वीट, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
The first obstructing the field in BBL history #BBL07 pic.twitter.com/uG1o1AlbWp
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2018
एक रन लेने के बाद मिल्स ने दूसरा रन लेने की कोशिश की. फील्डर ने कीपर की तरफ बॉल फेंकी. बॉल बल्लेबाज के बल्ले पर लगकर सीधे स्टम्प्स पर लगी. जिसके बार अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ फैसला भेज दिया और रॉस को मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिया गया. ऐसा बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार हुआ. इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी कहा- ''मैं हैरान हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा. मैं नहीं मानता कि बाधा उत्पन्न के लिए आउट दिया गया है.''
युजवेंद्र चहल ने क्रिस गेल से लिया पंगा, जिम में कसरत करते हुए कह डाली ऐसी बात
Here's what Brendon McCullum and George Bailey had to say about THAT decision: https://t.co/5EUpMkVubA pic.twitter.com/mrZ0zUZu0Y
— cricket.com.au (@CricketAus) January 10, 2018
रॉस ने 19 गेंद पर शानदार 27 रन की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए हुर्रिकेन ने 179 रन बनाए. उनकी तरफ से डी'आर्की शॉर्ट ने 69 बॉल पर 122 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आए ब्रिसबेन की तरफ से ब्रेडन मैक्कुलम ने शानदार शरुआत दी. लेकिन मिडिल ऑर्डर ढेर होने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा. हुर्रिकेन की तरफ से कैमेरॉन बॉयस ने 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए. जोफरा आर्कर और डेनियल क्रिशियन ने 1-1 विकेट लिया. डि-आर्की को मैन ऑफ दे मैच चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं