WI Vs SL 1st ODI: वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies Vs Sri Lanka) के बीच पहला वनडे मुकाबला नॉर्थ साउंड (North Sound) में खेला गया. जहां शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अजीबोगरीब तरह से आउट हुआ. क्षेत्र में बाधा डालने के कारण धनुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) आउट करार दिए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और #NotOut टॉप ट्रेंड करने लगा. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे नॉट आउट बताया. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी फैसले पर सवाल उठाए.
क्या था मामला?
श्रीलंका 21 ओवर में एक विकेट खोकर 112 रन बना चुका था. क्रीज पर धनुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) 55 रन बनाकर टिके हुए थे. कीरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला, लेकिन बॉल वहीं रह गई. उन्होंने रन लेने की कोशिश की और गेंद के पास ही खड़े हो गए. पोलार्ड ने गेंद पकड़ने की कोशिश की, तभी गेंद धनुष्का के पैर से लग कर पीछे की तरफ चली गई. जिसके बाद कीरॉन पोलार्ड ने अपील कर दी और थर्ड अंपायर ने धनुष्का को आउट करार दे दिया.
हरभजन सिंह ने खड़े किए सवाल
आउट करार दिए जाने के बाद आईसीसी ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि यह आउट है या नॉट आउट. जहां कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसको नॉट आउट बताया. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने वीडियो पर लिखा, 'आईसीसी? यह कैसे आउट है?'
How this is out ??? @ICC ? https://t.co/FUXB36r3RS
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 11, 2021
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने लिखा, 'पल में चीजें गर्म हो सकती हैं, इसलिए निश्चित रूप से इसमें शामिल किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता... लेकिन निश्चित रूप से नॉट आउट.'
Things can get heated in the moment, so certainly not blaming anyone involved... but definitely not out. https://t.co/9iAcKHPFs5
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) March 11, 2021
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल आर्नल्ड ने लिखा, 'मैंने अभी यह देखा... यह नॉट आउट है. मेरी राय है कि जब वो पीछे हो रहा था तो नहीं पता था कि पैर गेंद पर लगेगा. जैसे ही बॉल पर पैर लगा तो पीछे हट गया.'
Jeez .. just saw this .... NOT OUT 8 days of the week . He only looks down when he feels something hit his boot in my opinion #WIvSL .. https://t.co/wakJKeos3I
— Russel Arnold (@RusselArnold69) March 11, 2021
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने फैसले को सही बताया, उनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग शामिल हैं. उन्होंने लिखा, 'साफ-साफ धनुष्का गुनाथिलाका ने क्षेत्र में बाधा डालने की कोशिश की. जिस वक्त गेंद के पास दो खिलाड़ी मौजूद थे, उस वक्त वो क्रीज में जाने की बिल्कुल कोशिश नहीं कर रहे थे. पोलार्ड के पास पूरा अधिकार है अपील करने का. अंपायर ने सही फैसला सुनाया.'
Gunathilaka definitely out obstructing the fielder, he had showed no urgency getting back in his crease as 2 fielders converge on the ball, run out opportunity at the other end. Pollard full rights to appeal & umpires have made a good decision. Game Awareness #SLvWI #cricket pic.twitter.com/FLkseX1MES
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 11, 2021
मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए. उनकी तरफ से तीन अर्धशतक लगे. धनुष्का गुनाथिलाका ने 55, दिमुथ करुणारत्ने 52 और एशन बंडारा ने 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा लंका का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. जैसन होल्डर और जैसन महमूद को 2-2 विकेट मिले.
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया. ओपनिंग पर आए एविन लेविस और शाई होप ने श्रीलंका की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एविन 65 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शाई होप टिके रहे और 110 रन की शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं