BBL 2020-21 Knockout: बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी थंडर्स और ब्रिसबेन हीट (Sydney Thunder Vs Brisbane Heat) के बीच मुकाबला खेला गया. सैम हीजलेट (Sam Heazlett) की तूफानी पारी की बदौलत ब्रिसबेन हीट ने नॉकआउट (Knockout) मुकाबला जीत लिया और खुद की जगह चैलेंजर गेम के लिए पक्की कर ली. अब उनका चैलेंजर मुकाबला पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) से होगा. यह मुकाबला जो जीतेगा, वो फाइनल मुकाबला सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के साथ खेलेगा. एक वक्त ऐसा था जहां, ब्रिसबेन को जीत के लिए 43 गेंद पर 92 रन चाहिए थे. सैम हीजलेट और जिम्मी पीयरसन (Sam Heazlett And Jimmy Peirson) ने मिलकर यह मुकाबला जीत लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की पारी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
12 ओवर में ब्रिसबेन 3 विकेट खोकर 70 रन बना चुके थे. क्रीज पर सैम हीजलेट और जिम्मी पीयरसन नए-नए उतरे थे. उस वक्त मुकाबला सिडनी के पक्ष में था. ब्रिसबेन को जीत के लिए 43 गेंद पर 92 रन बनाने थे. दोनों ने फिर बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद ब्रिसबेन ने कोई विकेट नहीं खोया. सैम हीजलेट ने 49 गेंद पर 74 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जिम्मी पीयरसन ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और दो चौके शामिल थे.
देखें Video:
Teamwork makes the dream work.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 31, 2021
Sam Heazlett and Jimmy Peirson piled on 92 from just 43 balls last night! #BBL10 #BBLFinals pic.twitter.com/Ce2GDAXCW2
इससे पहले सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए. बेन कटिंग ने 34 रन की शानदार पारी खेली. ब्रिसबेन के गेंदबाजों ने समय-समय पर सिडनी के विकेट चटकाए, जिससे सिडनी ज्यादा रन नहीं बना सका. ब्रिसबेन के लिए शुरुआत सही नहीं रही.
जो डेनली शून्य और क्रिस लिन 10 रन बनाकर आउट हो गए. लाबुशेन भी 32 रन बनाकर रन आउट हो गए. उसके बाद ब्रिसबेन का कोई विकेट नहीं गिरा. सैम हीजलेट और जिम्मी पीयरसन ने मिलकर ब्रिसबेन को मुकाबला जिता दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं