सोशल मीडिया पर अक्सर आपने रेलवे की अव्यवस्था या फिर खराब खाने की शिकायतों की ही तस्वीर देखी होगी, लेकिन अब बदलते वक्त के साथ लोग रेलवे की व्यवस्थाओं से खुश होकर उनकी तारीफ के पुल बांधते भी नजर आते हैं. हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस में सर्व किए गए ऐसे ही खाने की तस्वीर एक शख्स ने इंटरनेट पर साझा करते हुए इंडियन रेलवेज की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखते ही देखते हैं वायरल हो गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कमाल का कैप्शन दिया है.
यहां देखें पोस्ट
I am glad you enjoyed the food service in #NayeBharatKiNayiRail ???????? https://t.co/2tS971YeFP
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) April 10, 2023
शताब्दी के खाने से इंप्रेस हुए मिस्टर सिन्हा
आलू की सब्जी, रोटी, दाल, चावल, दही और अचार से लेकर चम्मच तक इस थाली में सब कुछ है. इंटरनेट पर खाने की थाली की तस्वीर पलक झपकते ही वायरल हो गई है. दरअसल, खाने की यह थाली शताब्दी एक्सप्रेस में सर्व की गई थी, जिसका स्वाद चख कर एक पैसेंजर ने रेलवे के खाने की जमकर तारीफ की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर मिस्टर सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है, 'लंबे समय के बाद शताब्दी में यात्रा की और खाने की क्वालिटी देखकर वास्तव में प्रभावित हूं. रेलवे पिछले 9 सालों में सचमुच बहुत बदल गया है'.
मंत्री ने कहा 'मुझे खुशी है रेलवे की सेवा पसंद आई'
मिस्टर सिन्हा के इस पोस्ट का खुद केंद्रीय राज्य रेल मंत्री दर्शना जरदोश ने जवाब दिया. उन्होंने पोस्ट री ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कि आपने #नये भारत की नई रेल में भोजन सेवा का आनंद लिया'. इंटरनेट पर शताब्दी में परोसी गई खाने की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और रेलवे के बदलती व्यवस्था को देखकर यूजर्स खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'कुछ दिन पहले मैंने यात्रा के दौरान पुणे रेलवे स्टेशन से डोसा खरीदा डोसा चटनी का स्वाद बेहतरीन था'. वहीं एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा कि, 'एक पैसेंजर केवल यही चाहता है कि उसे अच्छा खाना मिले और अच्छी सुविधा रेलवे की इस पहल और मेहनत के लिए धन्यवाद'.
कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं