गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर शख्स के मुंह में पानी आ जाता है. अब चाहे आप जहां रहे गोलगप्पे खाना कभी नहीं भूलते. लेकिन गोलगप्पे किसी के लिए कितने स्पेशल हो सकते हैं इसका अंदाजा आईएमएफ (International Monetary Fund) की चीफ गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) का ट्वीट देखकर लगाया जा सकता है. जी हां, दरअसल उन्होंने अपने नए साल (New Year) की शुरुआत पानी पूरी यानि गोलगप्पे से की. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें गोलगप्पे खाना कितना पसंद है.
गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है कि 2022 मुबारक! नए साल की शुरुआत करने के लिए गोलगप्पे (Golgappe) यानी पानी पूरी. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये पोस्ट देखने के बाद लोगों ने लिखा कि यकीनन गोलगप्पे हर भारतीय की पहली पसंद होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि साल की शुरुआत जब कोई पानी पूरी से करे तो यकीनन वो बिल्कुल देसी आदमी होगा.
Happy 2022! Gol Guppa aka Pani Puri to kick off the new year! pic.twitter.com/up2yl2xroo
— Gita Gopinath (@GitaGopinath) January 1, 2022
What a Khatta-Mitha Way to kick start a new year ... Like Economic Bubble, a phrase Economic Golgappa can also be coined. E.g. Global Economy is in the state of economic golgappa. Happy New Year Professor! ????????
— Anand Saurabh (@iamanandsaurabh) January 1, 2022
Ha ha ha
— Vin (@VinVineet6278) January 1, 2022
Madam also call puchka ????
— Ajeet (@ajeetmankind) January 1, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो फोटो गीता ने शेयर की है, उसमें उन्हें किसी रेस्टोरेंट के अंदर देखा जा सकता है. जहां उनके आसपास में गोलगप्पे का पानी रखा है. जबकि उनके हाथ में पानी से भरा हुआ गोलगप्पा भी है. हालांकि फोटो में ये नहीं लिखा है कि ये कहां की तस्वीर है. मगर जिस तरह से गीता ने नए साल का स्वागत किया , वो लोगों को बेहद पसंद आया.
खबर लिखे जाने तक ही गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) की पोस्ट को 36 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को रि-ट्वीट कर चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए है. इसके साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गीता गोपीनाथ की इस पोस्ट को अपने-अपने अकांउट से शेयर भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं