विज्ञापन

वन्यजीवन की ममता, बेबी गैंडा का ख्याल रखती मां की अनमोल तस्वीर हुई वायरल

यह पोस्ट न केवल एक मां की ममता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जीव-जंतुओं की दुनिया में भी परिवार और सुरक्षा का कितना महत्व होता है. इस तस्वीर को IFS अफसर परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वन्यजीवन की ममता, बेबी गैंडा का ख्याल रखती मां की अनमोल तस्वीर हुई वायरल

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Services-IFS) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर जंगल की अनमोल झलक साझा की है. इस बार उन्होंने एक सींग वाले गैंडे की मां और उसके नवजात बच्चे (newborn calf) की दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उनकी यह तस्वीर प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वन्यजीवों की सुरक्षा के महत्व को उजागर करने का एक बेहतरीन उदाहरण है. यह पोस्ट न केवल एक (गैंडा) मां की ममता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जीव-जंतुओं की दुनिया में भी परिवार और सुरक्षा का कितना महत्व होता है.  

मां की ममता और सुरक्षा का अनोखा उदाहरण  

यह तस्वीर कासवान ने गश्त के दौरान खींची, जिसमें एक मां (गैंडा) अपने कुछ दिनों के नवजात बच्चे के साथ नज़र आ रही है. इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह कुछ दिनों का बच्चा और उसकी एक सींग वाली मां. कल गश्त के दौरान मेरे द्वारा खींची गई उनकी तस्वीर. जन्म के बाद मां करीब 3 साल तक बच्चे की देखभाल करती है, उसे पोषण देती है और जीवन के जरूरी कौशल सिखाती है." कासवान की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और वन्यजीवन प्रेमियों से लेकर आम लोगों तक, सभी इसे सराह रहे हैं.  

यहां देखें पोस्ट

प्राकृतिक दुनिया की अनमोल झलक  

परवीन कासवान सोशल मीडिया पर अपने वन्यजीवन संरक्षण से जुड़े पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर हाथियों के झुंड की यात्राओं से लेकर दुर्लभ जीवों की रोचक जानकारियां साझा करते रहते हैं. उनकी यह तस्वीर भी प्रकृति के अद्भुत संतुलन और मां की ममता को दर्शाती है. एक सींग वाले गैंडे भारत में खासतौर पर असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं और इन्हें संरक्षित प्रजातियों में गिना जाता है. इनकी मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और जरूरत पड़ने पर शेर या बाघ जैसे शिकारियों से भी भिड़ जाती है.  

ये भी पढ़ें:- भारत में इस मछली पर है बैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: