यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और हर साल देश भर में लाखों लोग इसमें भाग लेते हैं. ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हाल ही में एक भारतीय वन सेवा अधिकारी ने उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए कुछ गोल्डन टिप्स शेयर किए हैं. एक ट्वीट में हिमांशु त्यागी ने 5 बेहतरीन टिप्स शेयर किए और लिखा है कि, अगर कोई शख्स एक से दो साल तक शेड्यूल का पालन करता है, तो उन्हें अपनी तैयारी में आत्मविश्वास मिलेगा.
उन्होंने लिखा, 'मेरी यूपीएससी तैयारी और फुल टाइम जॉब के सुनहरे टिप्स, सुबह 3:30 बजे उठें और 4 घंटे पढ़ाई करें. शाम को ऑफिस के बाद 1/2 घंटा पढ़ाई करें. ऑफिस जाते समय स्टडी वीडियो देखें. मोबाइल/पीसी पर स्टडी मटेरियल रखें, अपने वर्क प्लेस पर मिलने वाले हर छोटे ब्रेक में स्टडी करें. वीकेंड पर 10 घंटे पढ़ाई करें.'
यहां देखें पोस्ट
Golden tips from my UPSC prep and full-time job saga:
— Himanshu Tyagi IFS (@Himanshutyg_ifs) December 2, 2023
- Wake up at 3:30 am and study for 4 hours.
- Study for 1/2 hr in the evening after office.
- Watch study videos while travelling to the workplace.
- Keep study material on mobile/PC, Study in every small break you get at…
उन्होंने आगे लिखा, 'संगति ही राजा है. 1-2 साल तक इस शेड्यूल का पालन करें. आपमें आत्मविश्वास आएगा. अगर आप अपने लिए कठिन लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आप समय बर्बाद नहीं कर सकते.'
कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, 'कई उम्मीदवारों ने मुझसे पूछा कि नौकरी के साथ समय का प्रबंधन कैसे किया जाए. यह आपका शेड्यूल है. इसका पालन करें. 1-2 साल में आप कोई भी रैंक पाने में सक्षम हो जाएंगे.'
कई इंटरनेट यूजर्स ने उनकी सलाह की सराहना की और टिप्स के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. एक यूजर ने लिखा, 'ये तरकीबें नौकरी चाहने वालों की मदद कर सकती हैं. प्रेरणादायक.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत धन्यवाद सर, आपने मेरी 1.5 साल की समस्या को 15 सेकंड के भीतर हल कर दिया.' तीसरे ने लिखा, 'बहुत बढ़िया सुझाव.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं