विज्ञापन

5 साल से एक ही मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं? आपकी असलियत खोल रहा है ये वायरल वीडियो!

Same Number For Years Viral Reason: इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि, अगर पिछले 5 सालों से आप एक ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप किस प्रकार के व्यक्ति हैं? पढ़ें पूरी खबर.

5 साल से एक ही मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं? आपकी असलियत खोल रहा है ये वायरल वीडियो!
How Old Is Your Mobile Number? वायरल वीडियो ने खोले आपकी पर्सनैलिटी के 5 राज

How Old Is Your Mobile Number: जरा सोचिए, एक ऐसा मोबाइल नंबर…जिसे हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं, कॉल उठाते हैं, OTP लेते हैं, WhatsApp चलाते हैं...क्या वो हमारी पर्सनैलिटी के बारे में कुछ बता सकता है? सोशल मीडिया पर वायरल एक 31 सेकंड की रील यही दावा करती है और हैरानी की बात यह कि लाखों लोग इस वीडियो को देखकर खुद को इसमें फिट बैठता हुआ महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि यह वीडियो न सिर्फ वायरल हुआ है, बल्कि लोगों को अपने-अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी यादें भी याद दिला रहा है.

ये भी पढ़ें:- चर्चा में है ये अजीब फोन कवर...देखने और छूने में बिल्कुल इंसानी स्किन जैसा, धूप में हो जाता है 'सनबर्न' जैसा लाल

क्या कहता है वायरल वीडियो? (5 year mobile number logic viral)

वीडियो कार के अंदर से शूट किया गया है, सामने साफ सड़क और ट्रैफिक दिखाई देता है. उसी पर लिखा आता है, '5 साल एक ही मोबाइल नंबर…5 फैक्ट.' बैकग्राउंड वॉइस कहती है, 'अगर आप पिछले 5 साल से एक ही नंबर यूज (mobile number personality) कर रहे हैं, तो ये आपके बारे में 5 बातें बताता है.'

ये हैं वो 5 'पर्सनैलिटी फैक्ट्स' (5 saal same mobile number)

  • आपके ऊपर कोई कोर्ट-कचहरी या पुलिस केस नहीं है.
  • आप शरीफ हैं और अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार.
  • आप पर कोई कर्जा या बाकी उधारी नहीं है.
  • आप लफड़ेबाज नहीं और समाज में आपकी इमेज अच्छी है.
  • आप जिम्मेदार और भरोसेमंद इंसान हैं.

ये भी पढ़ें:- RPF जवान ने ट्रेन में महिला का छीना फोन, लेकिन वजह सुनकर हर कोई बोला- सही किया!

यूजर्स की यादें हो गईं ताजा (mobile number facts viral)

लोगों को ये बातें इतनी रिलेटेबल लगीं कि कमेंट सेक्शन में खुद ही अपनी मोबाइल हिस्ट्री बताने लगे. यह वीडियो X पर @aksh_44 ने 20 अप्रैल को पोस्ट किया था और अब तक इसे 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज और 37 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, '15 साल से वही नंबर है…पापा ने 12th में दिलाया था.' दूसरा कमेंट आया, 'मेरे पास 21 साल से वही नंबर है, कभी बदला ही नहीं.' किसी ने 10 साल कहा, किसी ने 5–15 साल…मतलब, लोगों की मोबाइल-नंबर स्टोरीज भी किसी नॉस्टेल्जिक डायरी से कम नहीं. क्या आपको भी लगता है कि एक नंबर इंसान की आदतें, स्थिरता और जिम्मेदारी दिखा सकता है? या ये सिर्फ सोशल मीडिया का मजेदार लॉजिक है? आप कितने साल से एक ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं?

(डिस्क्लेमर: NDTV इस वायरल वीडियो की सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता. इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से वायरल वीडियो पर आधारित है.)

ये भी पढ़ें:- कब्र पर QR कोड...जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

ये भी पढ़ें:- देसी टेक्नोलॉजी का ताबड़तोड़ जुगाड़, ट्रेन में यात्री ने लगा दिया एक्सटेंशन बोर्ड, वीडियो देख लोग बोले- क्या खतरनाक लोग हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com