
Phone Case Feels Like Human Skin: अगर आप सोचते हैं कि टेक्नोलॉजी आपको सिर्फ कनेक्ट रख सकती है, तो ज़रा रुकिए. एक नया और अनोखा प्रोटोटाइप ऐसा आया है, जो न सिर्फ आपको धूप से सतर्क करता है, बल्कि इंसानी त्वचा जैसा दिखता और महसूस भी करता है. फ्रांस के रिसर्चर मार्क टेसीयर और UK कंपनी Virgin Media O2 ने मिलकर एक अनोखा मोबाइल कवर डिज़ाइन किया है, जिसे Skincase नाम दिया गया है.
इंसानी त्वचा जैसा दिखने वाले मोबाइल केस ने मचाया तहलका (insani twacha jaisa phone cover)
यह सिंथेटिक कवर दिखने और छूने में बिल्कुल इंसानी त्वचा जैसा लगता है और खास बात ये है कि यह UV लाइट में इंसानी स्किन की तरह रंग बदलता है, जैसे कि स्किन को सनबर्न हो गया हो. इस प्रोजेक्ट के पीछे विचार बेहद दिलचस्प है. रिसर्च में सामने आया कि लोग छुट्टियों के दौरान मोबाइल बार-बार चेक करते हैं, लेकिन सनस्क्रीन दोबारा लगाना भूल जाते हैं. इसी आदत पर चोट करने के लिए Skincase को बनाया गया, ताकि यूज़र्स को तुरंत दिखे कि UV किरणें कितनी नुकसानदायक हो सकती हैं.
यहां देखें पोस्ट
☀️ Say hello to the Skincase – the phone case that burns (yes, really) when exposed to UV rays 🔥📱
— Virgin Media O2 News (@VMO2News) July 8, 2025
Crafted with @marcteyssier & backed by @britishskinfndn, it mimics human skin to remind you to reapply sunscreen 👀
Stay safe. Stay connected. Stay sun smart.
📍 Roam freely up… pic.twitter.com/xDlCUdogy5
टेक्नोलॉजी और हेल्थ का अनोखा मेल (human like skin phone cover sunburn)
टेसीयर ने इस केस को सिलिकॉन और UV-रिएक्टिव कंपाउंड से बनाया है. 3D प्रिंटिंग और हैंड स्कल्प्टिंग तकनीक से इसमें बारीक झुर्रियां तक खुद से उकेरी गई हैं, ताकि यह असली त्वचा जैसा लगे. इस केस को तीन अलग-अलग स्किन टोन में बनाया गया है और हर टोन पर UV किरणों का असर बिल्कुल अलग तरह से दिखाई देता है.
वैज्ञानिक ने बनाया अनोखा फोन कवर (phone skin case viral news)
Virgin Media O2 के चीफ कमर्शियल ऑफिसर क्रिस हिन्डेनाख ने कहा, मोबाइल हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं, खासतौर पर छुट्टियों में. Skincase लोगों को रीयल टाइम में दिखाता है कि, सनबर्न कितना खतरनाक हो सकता है. हालांकि, यह कवर अभी सिर्फ एक प्रोटोटाइप है और बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो लोगों को चौंका रही हैं.
धूप में हो सकता है सनबर्न (Skincase UV reaction)
मार्क टेसीयर इससे पहले भी ह्यूमन-टच वाली मोबाइल एक्सेसरी बना चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने एक ऐसा स्किन डिज़ाइन किया था, जिसे आप पिंच कर सकते थे और वह टच को महसूस करके प्रतिक्रिया देता था. टेक्नोलॉजी के इस नए चेहरे ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भविष्य सिर्फ स्मार्ट नहीं, बल्कि संवेदनशील भी होगा.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं