विज्ञापन

कब्र पर QR कोड...जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

QR Code: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता नजर आ रहा है.

कब्र पर QR कोड...जो बताएगा जाने वाले की कहानी, केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर
अब कब्र भी सुनाएगी कहानी...केरल के कब्रिस्तान में दिखा इमोशनल करने वाला डिजिटल स्कैनर

QR code tombstone Kerala: तकनीक अब सिर्फ भविष्य की बात नहीं रही, वह अब यादों का हिस्सा बन चुकी है. केरल के एक कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगाया गया QR कोड आज लाखों दिलों को छू रहा है, क्योंकि वह सिर्फ एक कोड नहीं, बल्कि एक ज़िंदगी की कहानी है. एक इंस्टाग्राम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कब्रिस्तान में एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता है. स्कैन करते ही एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें उस दिवंगत व्यक्ति की जीवन यात्रा, प्रोफेशन, परिवार और यादें दर्ज हैं. 

QR कोड से जुड़ी यादें... (emotional QR code story)

वेबसाइट पर tabs हैं...Bio, Memories और Timeline. जहां उस इंसान की तस्वीरें, उनके जीवन के महत्वपूर्ण पल और उनके परिजनों की जानकारी दर्ज है. वीडियो में टेक्स्ट ओवरले आता है, ये सिर्फ एक कब्र नहीं है…ये एक कहानी है जो अब भी जिंदा है. सबसे खास बात यह है कि वेबसाइट में एक Visitor Log भी है, जहां कब्र पर आने वाले लोग अपना नाम दर्ज करके डिजिटल श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

कब्र से फोन तक, एक जीवन की पूरी दास्तां (kabristan QR code video)

लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. एक यूजर ने लिखा, मुझे भी ऐसी कब्र चाहिए. वहीं दूसरे ने कहा, खूबसूरत और यादगार कॉन्सेप्ट, लेकिन कुछ लोगों ने प्राइवेसी को लेकर चिंता भी जताई. एक यूजर ने लिखा, AI के इस दौर में ये डाटा गलत तरीके से भी इस्तेमाल हो सकता है. ऐसा ही एक और मामला केरल के डॉक्टर इविन फ्रांसिस से जुड़ा है, जिनकी 2021 में महज 26 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलते वक्त मृत्यु हो गई थी. उनके माता-पिता ने उनकी कब्र पर QR कोड लगवाया, जिसमें इविन के द्वारा किए गए सभी कामों और यादों को समर्पित एक वेबसाइट लिंक की गई है, ताकि आने वाली पीढ़ियां जान सकें कि वो कौन थे.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com