दिल्ली (Delhi) में एक स्ट्रीट वेंडर (street vendor) ने अपने ऑमलेट (omelette) चैलेंज से लोगों को चौंका दिया है और ग्राहकों को बड़ा नकद इनाम जीतने का मौका दिया है. जो भी उसके इस विशाल ऑमलेट को केवल 30 मिनट में खा लेगा उसे 1 लाख रुपये कैश इनाम में मिलेंगे. स्ट्रीट वेंडर, जिन्हें राजीव भाई के नाम से जाना जाता है, ये ऑमलेट वो खुद ही बनाते हैं, कई चीजों को मिलाकर ये विशाल ऑमलेट बनाया जाता है. जिसमें काफी मात्रा में मक्खन, 31 से ज्यादा अंडे, कबाब और मिक्स वेज भी शामिल है.
फिटनेस प्रेमी चिराग बड़जात्या ने इस विशाल ऑमलेट का वीडियो एक्स पर शेयर किया है जो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वीडियो में, राजीव भाई एक गर्म पैन में मक्खन के गर्म टुकड़ों के साथ आमलेट की तैयारी शुरू करते हैं, उसके बाद कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और टमाटर डालते हैं. फिर वह एक बड़े कंटेनर से 31 फेंटे हुए अंडे डालता है.
देखें Video:
450g butter, 31 whole eggs, 50g cheese, 100g seekh kebab and 200g paneer.
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) October 10, 2023
Approximately 3,575 mg of cholesterol in total.
Nahi chahiye bhai tere 1 lakh. 👍🏻 pic.twitter.com/wfhayx7UGn
राजीव भाई ब्रेड के टुकड़े डालते हैं और ऑमलेट को प्लेट में निकालने से पहले कुशलता से पलट देते हैं. आखिरी टच में कबाब, प्याज, अतिरिक्त सब्जियां, कसा हुआ पनीर और पनीर की एक भव्य टॉपिंग शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप ऑमलेट की कुल लागत 1320 रुपए होती है.
यह वीडियो वायरल हो गया है क्योंकि कई लोगों ने ज़ाहिर किया है कि पूरी प्लेट खाने की कोशिश करने पर भी ज्यादा मक्खन होने की वजह से पेट की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों ने यह भी बताया कि ऑमलेट को आसानी से 'हार्ट अटैक' ऑमलेट कहा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं