नई दिल्ली:
स्वच्छ भारत अभियान का यह विज्ञापन एक अनूठे तरीके से संदेश देता है, और आपको हंसने पर मजबूर कर देता है, लेकिन यह भी साबित करता है कि सही संदेश को हमेशा के लिए दिमाग में बिठाना हो, तो बालाजी-सीरियल-टाइप तरीका ही बेहतरीन है...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार करने वाला यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा सांसद महेश गिरी ने फेसबुक पर शेयर किया है... इस वीडियो में 'सास-बहू टाइप' टीवी धारावाहिकों के माहौल को री-प्रोड्यूस कर एक सीधा-सा संदेश दिया गया है - देश को साफ रखें...
वीडियो में सीरियल-टाइप बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ ड्रामेटिक अंदाज़ में एक जोड़े को अपने रिश्ते खत्म करते दिखाया गया है... कुछ ही सेकंड बाद संस्कृत श्लोक 'त्वमेव माता च पिता त्वमेव...' बजने लगता है, और युवक अपनी प्रेमिका की आंखों के सामने उसके साथ खींची गई अपनी तस्वीरों को फाड़ डालता है... लेकिन उन्हें हवा में उड़ाने या धरती पर पटक देने की जगह वह तस्वीरों के टुकड़ों को अपनी जेब में रख लेता है...
जब वह पलटकर चलने लगता है, युवती रुआंसी आवाज़ में सवाल करती है, "इन्हें जेब में क्यों रख लिया... इन्हें भी नीचे ही फेंक देते..." युवक मुड़ता है, और बेहद 'शानदार' जवाब देता है, जिसे आप खुद ही इस वीडियो में सुनें तो बेहतर होगा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार करने वाला यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा सांसद महेश गिरी ने फेसबुक पर शेयर किया है... इस वीडियो में 'सास-बहू टाइप' टीवी धारावाहिकों के माहौल को री-प्रोड्यूस कर एक सीधा-सा संदेश दिया गया है - देश को साफ रखें...
वीडियो में सीरियल-टाइप बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ ड्रामेटिक अंदाज़ में एक जोड़े को अपने रिश्ते खत्म करते दिखाया गया है... कुछ ही सेकंड बाद संस्कृत श्लोक 'त्वमेव माता च पिता त्वमेव...' बजने लगता है, और युवक अपनी प्रेमिका की आंखों के सामने उसके साथ खींची गई अपनी तस्वीरों को फाड़ डालता है... लेकिन उन्हें हवा में उड़ाने या धरती पर पटक देने की जगह वह तस्वीरों के टुकड़ों को अपनी जेब में रख लेता है...
जब वह पलटकर चलने लगता है, युवती रुआंसी आवाज़ में सवाल करती है, "इन्हें जेब में क्यों रख लिया... इन्हें भी नीचे ही फेंक देते..." युवक मुड़ता है, और बेहद 'शानदार' जवाब देता है, जिसे आप खुद ही इस वीडियो में सुनें तो बेहतर होगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वच्छ भारत अभियान, महेश गिरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बालाजी-टाइप सीरियल, फेसबुक वीडियो, सोशल मीडिया, Swachh Bharat, Maheish Girri, PM Narendra Modi, Clean India Campaign, Balaji-style Soaps, Facebook Video