Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रन से हरा दिया. शेफाली वर्मा की दमदार पारी और पूनम यादव की फिरकी के जादू से टीम इंडिया ने आसानी से मुकाबला जीत लिया. मैच के दौरान क्रिकेट फैन्स की नजर बांग्लादेशी खिलाड़ी जहांनारा आलम (Jahanara Alam) पर पड़ी. वो हर बार की तरह इस बार भी मैच के दौरान आंखों में काजल लगाकर पहुंची थी. जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर क्रश गर्ल (Crush Girl) बन चुकी हैं. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ जहांनारा कुछ खास नहीं कर पाईं. गेंदबाजी में वो महंगी साबित हुईं. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन पिटाए. वहीं बल्लेबाजी में भी वो 10 रन बनाकर आउट हो गईं. पूनम ने जहांनारा आलम (10) को स्टंप कराया. लेकिन काजल की वजह से वो सुर्खियों में बनी रहीं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
IPL से पहले MS Dhoni हुए ट्रोल, चाचा ने पूछा- 'खेल पाएगा?' फिर CSK ने दिया ऐसा जवाब...
जर्नलिस्ट और कमेंटेटर मेलिंडा फेरल ने जहांनारा के लिए लिखा, ''मैं जानना चाहती हूं कि जहांनारा कौन सा आईलाइनर लगाती हैं. ताकी मैं भी उसे इस्तेमाल कर सकूं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''जहांनारा को प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''जहांनारा की आंखों में आईलाइनर कितना अच्छा लग रहा है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''जहांनारा आलम क्रश ऑफ द मैच थीं.'' ट्विटर पर लोगों ने जहांनारा आलम पर ऐसे रिएक्ट किया...
IND vs AUS: पूनम यादव के धमाकेदार अंदाज ने लिए लगातार दो विकेट, ऐसे पलट दिया मैच, देखें पूरा Video
All I want in life is to find out what brand of indestructible eyeliner Jahanara uses and to be able to apply it half as well. #T20WorldCup
— Melinda Farrell (@melindafarrell) February 24, 2020
Absolutely love love love Jahanara Alam's winged eye liner.
— Subiksha Raman (@subiksharaman) February 24, 2020
You do you, girl
Jahanara should be given player of the match, I don't care. #T20WorldCup
— Silly Point (@FarziCricketer) February 24, 2020
Jahanara Alam is the crush of the match. #INDWvBANW
— Kuptaan (@Kuptaan) February 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं