विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

ICC ने 9 बच्चों की फोटो डालकर पूछा- 'कौन है ये क्रिकेटर्स...', 8वां बच्चा है 'स्पिन का जादूगर'

International Family Day 2020: 15 मई (15 May) को हर साल परिवारों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Family Day) के रूप में मनाया जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल (ICC) ने इंटरनेशनल फैमिली डे पर एक पोस्ट किया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.

ICC ने 9 बच्चों की फोटो डालकर पूछा- 'कौन है ये क्रिकेटर्स...', 8वां बच्चा है 'स्पिन का जादूगर'
ICC ने 9 बच्चों की फोटो डालकर पूछा- 'कौन है ये क्रिकेटर्स...'

International Family Day 2020: 15 मई (15 May) को हर साल परिवारों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Family Day) के रूप में मनाया जाता है. दिन को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में घोषित किया गया था ताकि परिवारों के महत्व को उजागर किया जा सके. इस वर्ष, एक चुनौतीपूर्ण स्वास्थ्य संकट के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस वर्ष के परिवार दिवस का विषय "विकास में परिवार" है.

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल (ICC) ने इंटरनेशनल फैमिली डे पर एक पोस्ट किया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने 9 क्रिकेटर्स के बचपन की तस्वीर शेयर की और फैन्स से क्रिकेटर्स के नाम पूछे. आईसीसी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंटरनेशनल फैमिली डे के मौके पर हम आपके के लिए एक गेम लेकर आए हैं. क्या आप बचपन की फोटो को देखकर बता सकते हैं कौन से क्रिकेटर्स हैं.'

कई लोग क्रिकेटर्स के नाम बताने में कामयाब रहे तो कुछ यूजर्स आधे ही खिलाड़ी बता पाए. अगर आप क्रिकेटर्स के नाम पता कर चुके हैं तो आप जवाब यहां देख सकते हैं. 9 खिलाड़ी ये हैं...

1. डेविड वॉर्नर
2. विराट कोहली
3. जो रूट
4. युवराज सिंह
5. डेनी वाइट
6. पंड्या भाई
7. जेमिमाह रॉड्रिक्स
8. शेन वॉर्न
9. माइकल वॉर्न

लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद पुलिस ने इंटरनेशनल फैमिली डे पर फोटो पोस्ट की. जहां बहुत सारे पत्थर एक साथ रखे थे. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'परिवार के साथ रहें और सुरक्षित रहें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com