विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

मछुआरों ने बचाई जाल में फंसी डॉल्फिन मछली की जान, IAS अधिकारी ने शेयर किया रेस्क्यू का वीडियो

वीडियो में कुछ मछुआरों को जाल में फंसी डॉल्फिन को बाहर निकालते और उसे वापस समुद्र में छोड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देख चुके लोग मछुआरों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

मछुआरों ने बचाई जाल में फंसी डॉल्फिन मछली की जान, IAS अधिकारी ने शेयर किया रेस्क्यू का वीडियो

Tamil Nadu Fishermens Heroic Efforts To Save Dolphins: हाल ही में एक इंटरनेट पर डॉल्फिन मछली को बचाने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे IAS अधिकारी ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में कुछ मछुआरों को जाल में फंसी डॉल्फिन को बाहर निकालते और उसे वापस समुद्र में छोड़ते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग मछुआरों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

जाल में फंसी डॉल्फिन का रेस्क्यू (Tamil Nadu Fishermens Save Dolphins)

बताया जा रहा है कि, मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने समुद्र में जाल फेंका था, लेकिन गलती से उसमें एक नहीं बल्कि तीन डॉल्फिन फंस गईं, जिन्हें सुरक्षित रूप से दोबारा समुद्र में छोड़ दिया गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मछुआरे फिशिंग नेट में फंसी डॉल्फिन को सावधानी से बाहर निकालते हैं और फिर उसकी पूंछ पकड़कर खींचते हुए समुद्र में ले जाते हैं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, एक तेज लहर आती है और डॉल्फिन गहरे पानी में चली जाती है.

यहां देखें वीडियो

दिल छू लेने वाला वीडियो (IAS Officer Shares Dolphin Rescue Video)

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर डॉल्फ़िन के इस दिल छू लेने वाले वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने अकाउंट @supriyasahuias से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'स्थानीय मछुआरों (fishermen) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वनकर्मियों (Foresters safely rescued) ने रामनाथपुरम जिले (Ramnathapuram District) के काकलाडी (Kakaladi) में मछली पकड़ने के जाल में गलती से फंसी तीन डॉल्फिन को सुरक्षित बचाया और रिहा कर दिया. उनको धन्यवाद. इन्हें जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा सम्मानित किया जाएगा.'

मछुआरों की हो रही तारीफ (dolphin ko bachane ka video)

महज 1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमारे मछुआरों ने इन खूबसूरत डॉल्फ़िन को वापस समुद्र में बचाने का कितना अच्छा काम किया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मछुआरे शिक्षित हो रहे हैं. खुशी है कि वे अब मछली और वन्य जीवन के बीच अंतर करने और लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने में सक्षम हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com