यह ख़बर 17 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुरुष 97 दिन बाद करते हैं प्यार का इजहार

खास बातें

  • एक शोध के मुताबिक अपने पसंद की महिला से मिलने के 97.3 दिनों बाद ही वे उससे अपने प्यार का इजहार कर पाते हैं।
लंदन:

पुरुष अपने प्यार का इजहार करने के मामले में सुस्त होते हैं। एक शोध के मुताबिक अपने पसंद की महिला से मिलने के 97.3 दिनों बाद ही वे उससे अपने प्यार का इजहार कर पाते हैं। अमेरिका के मासाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) द्वारा कराए गए शोध में हालांकि यह भी कहा गया है कि जो लोग जल्दबाजी में अपने प्यार का इतजार कर देते हैं, उन पर 'भरोसा नहीं किया जा सकता। समाचार पत्र 'डेली मेल' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं औमतौर पर उन्हीं पुरुषों से प्यार का इजहार सुनना चाहती हैं, जो अपने रिश्ते को लेकर गम्भीर होते हैं। पुरुषों के भी महिलाएं से 'आई लव यू' सुनना अच्छा लगता है लेकिन अगर महिला अपने सम्बंध के शुरुआती दौर में ही कई बार उसे 'आई लव यू' कहती है तो इसका नकारात्मक अर्थ निकाला जाता है। इससे उलट, अगर कोई महिला काफी सोच-समझकर अपने पसंद के पुरुष को 'आई लव यू' कहती हो तो इसका भी गलत अर्थ निकाला जाता है। पुरुष समझते हैं कि ऐसी महिलाएं अपने रिश्ते को लेकर गम्भीर नहीं हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com