
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मां से भोजपुरी में बात कर रहा है. इस बच्चे से पूछा गया कि पढ़ने का मन करता है? जवाब में बच्चे ने बताया कि बिल्कुल नहीं मन करता है, सिर्फ खाने का करता है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का क्यूट अंदाज़ देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
पढ़े के मन ना करेला खाली खाए के मन करेला pic.twitter.com/DgbspEBY0I
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 27, 2023
हमेशा कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है वो करते हैं और कहते भी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस बच्चे का अंदाज़ देखकर लोग हंस रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ChapraZila नाम के ट्विटर चैनल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बच्चे की बोली सुनने के बाद दिल गदगद हो गया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार है. किस बच्चे को पढ़ना अच्छा लगता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं