तेलंगाना (Telangana) में रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर आज तड़के 3 बजे हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएशन) की जांच की जा सके. लेकिन उनमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए. ट्विटर पर #hyderabadpolice और #singham जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. लोग हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें रियल लाइफ का सिंघम बता रहे हैं.
एनकाउंटर के बाद ट्विटर पर लोग इस तरह अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं...
Good news coming from Hyderabad. Sometimes, we need action, not the business of law. Hyderabad was, is and should remain safest city for women! Lessons to learn for other states. #Singham Well done!
— HyderabadBeatz (@hyderabadbeatz) December 6, 2019
Big salute to u sir #Encounter #singham pic.twitter.com/Ofh8700pbs
— MANSINHJI GOHIL (@MANSINHJI4) December 6, 2019
#singham Justice Delievered pic.twitter.com/So6RVBY0Cj
— NITISH (@NITISH23S) December 6, 2019
#Singham#Encounter #hyderabadpolice
— Tarkeshwar Thakur (@tthakur2510) December 6, 2019
Good work by Hyderabad Police
Today I feel #hyderabadpolice police do duty in #singham & #RowdyRathore style .
— GOODNEWZZ Baki h&SIDNAZfan (@RowdyRahul20) December 6, 2019
They do 1000% right according to situations..feel so proud.
*salute to all #Indianpolice #EncounterNight #Encounter pic.twitter.com/4ht8np2c9A
वहीं इस एनकाउंटर के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने की मिल रही है. एनडीटीवी से बात करते हुए एक्टिविस्ट और वकील वृंदा ग्रोवर ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वह सभी के लिए न्याय चाहती हैं लेकिन इस तरह नहीं होना चाहिए था. वहीं इसी मुद्दे पर अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जो हुआ अच्छा है कम से कम वह सरकारी दामाद बनकर रहेंगे जैसा कि दिल्ली के निर्भया केस में हुआ.
तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर करने वाले सभी 4 आरोपियों का एनकाउंटर
गौरतलब है कि 28 नवंबर को इन चार आरोपियों की जिनकी उम्र 20 से 26 साल के बीच थी. महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था. आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर उसकी स्कूटी पंक्चर की थी. इसके बाद मदद करने के बहाने उसका एक सूनसान जगह पर लेकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक घटना से पहले इन लोगों ने शराब भी पी रखी थी. रेप और मर्डर की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा था और इस मामले की सुनवाई के लिए फॉस्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं