विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2023

कैम्पिंग के दौरान रात में एक साथ सैकड़ों मकड़ियों ने किया टेन्ट पर हमला, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक तंबू पर सैकड़ों मकड़ियों के रेंगने के वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. यह दृश्य अमेरिका के लेक क्लार्क नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व में रिकॉर्ड किया गया था.

कैम्पिंग के दौरान रात में एक साथ सैकड़ों मकड़ियों ने किया टेन्ट पर हमला, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
मकड़ियों के इस झुंड को देख लगेगा डर, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक तंबू के बाहर एक साथ सैकड़ों मकड़ियों (Spiders) को दिखाते हुए शेयर किए गए वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. वीडियो में एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में मकड़ियों को तंबू में घुसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो बेहद डरावना नजर आ रहा है. लोगों को तंबू के अंदर मौजूद इंसानों को लेकर चिंता भी हो रही है. नेशनल पार्क सर्विस (एनपीएस) ने इंस्टाग्राम पर लेक क्लार्क नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व में हुई इस घटना का एक वीडियो शेयर किया.

नेशनल पार्क सर्विस ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘अगर आप ठंडे हैं, तो वे ठंडे हैं. उन्हें अंदर लाओ! इंतज़ार. वे पहले से ही अंदर हैं. मजाक कर रहे हैं.. लेकिन उन्हें अंदर मत लाओ.' कैप्शन में आगे लिखा है कि, रात में तंबू के अंदर, कोई तंबू की स्क्रीन पर टॉर्च जलाता है, जहां सैकड़ों डैडी लॉन्ग लेग स्क्रीन पर रेंगते हैं. स्लीपिंग बैग की सरसराहट की धीमी आवाज आती है.

मकड़ियों के इस व्यवहार की ये है वजह

बताया गया कि डैडी लॉन्गलेग्स कभी-कभी घने समूह बनाते हैं जिसमें वे एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. यह व्यवहार इन लंबे पैरों वाले प्राणियों के बीच आम है, लेकिन वे ऐसा क्यों करते हैं या उन्होंने आपका तम्बू क्यों चुना, इसका कोई सीधा स्पष्टीकरण नहीं है. कुछ शोधकर्ता अनुमान लगाते हैं कि इस तरह एक साथ आना संभोग, आर्द्रता नियंत्रण या शिकारियों को रोकने के लिए होता है. एक बात जो वैज्ञानिक जानते हैं वह यह है कि यह व्यवहार ठंड के मौमस में अधिक बार होता है जब मौसम शुष्क होता है और दिन छोटे हो जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com