विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2012

टाइटेनिक के कीचड़ में मानव अवशेष हैं : अमेरिकी अधिकारी

टाइटेनिक के कीचड़ में मानव अवशेष हैं : अमेरिकी अधिकारी
न्यूयार्क: अमेरिकी अधिकारी ने अनुमान जताया है कि उत्तरी अटलांटिक सागर में 100 साल पहले डूबे अमेरिकी जहाज के कीचड़ में कुछ इंसानों के अवशेष बचे हो सकते हैं।

राष्ट्रीय सामुद्रिक एवं पर्यावरण प्रशासन के निदेशक जेम्स डेलगादो ने कहा कि फारेंसिक जांच में पाया गया है कि समुद्र की कीचड़ में कुछ मानव अवशेष हो सकते हैं। जेम्स डेलगादो ने कहा है कि 2004 में एक छायाकार ने जहाज की कीचड़ में किसी इंसान के कोट और जूते वाली तस्वीरें खींची थीं।

उन्होंने कहा, कि यह एक दिलचस्प मामला है और ऐसा लगता है जैसे कोई वहां आराम कर रहा हो। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह इससे संबंधित सभी तस्वीरें जारी कर दी जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Human Remains At Titanic Site, Titanic, Titanic's Sinking Anniversary, मानव अवशेष, टाइटेनिक का कीचड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com