अजगर (Python) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जानवर का शिकार (Huge Python swallow Prey) करने के बाद अजगर तरोताजा होने के लिए ट्यूब वेल में जा रहा है, जहां पानी भरा हुआ है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अजगर खाने के बाद पानी में ठंडा होने के लिए जा रहा था.
अजगर अपने शिकार को निगलने के लिए जाने जाते हैं. ये सांप अपने दांतों का इस्तेमाल शिकार को पकड़ने और गला दबाकर मारने के लिए करते हैं. एक बड़े शिकार को खाने के बाद, अजगर कई हफ्ते तक कुछ नहीं खाते हैं.
इस वीडियो में, अजगर के सूजे हुए शरीर से लगता है कि यह एक शिकार को खा गया था. वीडियो में ठंडा होने के लिए अजगर ट्यूब वेल के अंदर उतर रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, 'भोजन के बाद खुद को ठंडा करने के लिए अजगर पानी में जा रहा है.'
देखें Viral Video:
A huge python after a meal to cool itself... pic.twitter.com/OwvmAmEyjk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 14, 2020
इस वीडियो को उन्होंने पिछले मंगलवार को शेयर किया था, जिसके अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत डरावना है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसके पेट को देखकर लग रहा है, कि उसने बहुत बड़ा जानवर निगला है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं