वाशिंगटन:
हबल टेलीस्कोप ने पहली बार 2 आकाशगंगाओं (गैलेक्सी) के मिलन को अपने कैमरो में कैद किया है। यह 23 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। मुख्य आकाशगंगा एनजीसी 6052 की तस्वीर को नासा/ईएसए हबल स्पेस टेलीस्कोप पर स्थित वाइड प्लैनेटरी कैमरा-2 से लिया गया है।
अंतरिक्ष एजेंसी के बयान के मुताबिक, 'इसे असामान्य आकाशगंगा मानना उचित होगा। हालांकि, यह एक नया आकाश गंगा है, जिसका निर्माण हो रहा है।' एजेंसी ने कहा है, 'दो अलग-अलग आकाशगंगा गुरुत्वाकर्षण बल से आकर्षित हो रहे हैं। अब हम इन्हें एक साथ विलय होते देखेंगे।'
इस प्रक्रिया में आकाश गंगा के कुछ तारे अपने परिक्रमा पथ से हट गए हैं और उन्होंने दूसरी राह पकड़ ली है। इसके कारण आकाश गंगा बेतरतीब नजर आ रहा है। बयान के अनुसार, 'अंतत: ये आकाश गंगा एक स्थायी आकार में आ जाएंगे और यह आकार दोनों में से किसी भी आकाशगंगा के आकार से नहीं मिलेगा।'
अंतरिक्ष एजेंसी के बयान के मुताबिक, 'इसे असामान्य आकाशगंगा मानना उचित होगा। हालांकि, यह एक नया आकाश गंगा है, जिसका निर्माण हो रहा है।' एजेंसी ने कहा है, 'दो अलग-अलग आकाशगंगा गुरुत्वाकर्षण बल से आकर्षित हो रहे हैं। अब हम इन्हें एक साथ विलय होते देखेंगे।'
इस प्रक्रिया में आकाश गंगा के कुछ तारे अपने परिक्रमा पथ से हट गए हैं और उन्होंने दूसरी राह पकड़ ली है। इसके कारण आकाश गंगा बेतरतीब नजर आ रहा है। बयान के अनुसार, 'अंतत: ये आकाश गंगा एक स्थायी आकार में आ जाएंगे और यह आकार दोनों में से किसी भी आकाशगंगा के आकार से नहीं मिलेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हबल टेलीस्कोप, आकाशगंगा, नासा, Hubble Space Telescope, Two Galaxies Merging, Wide Field Planetary Camera 2, NASA