विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

देखें कैसे इस पूर्व सेक्सवर्कर ने अपनी ज़िंदगी को नई दिशा दी...

देखें कैसे इस पूर्व सेक्सवर्कर ने अपनी ज़िंदगी को नई दिशा दी...
यूट्यूब वीडियो से ली गयी मय्या की तस्वीर
'मेरे पास इस तरह का काम करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था,' ये कहना है मय्या का, इस दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले वीडियो में, जिसमें उसकी एक सेक्स-वर्कर से साबुन कंपनी की सुपरवाईज़र बनने तक का सफ़र दिखाया गया है।      

मय्या सिर्फ़ 13 साल की थी जब वो सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हो गई थी। उसे दो लोगों के हाथ बेच दिया गया था और नेपाल से कोलकाता के रेडलाइट एरिया सोनागाछी ले आया गया था। मय्या कहती है कि, 'मैं उन्हें न नहीं कह सकती थी लेकिन मैं बहुत रोती थी।'

मय्या के जीवन का एक बड़ा हिस्सा वेश्यालय में रहते हुए बीता और वहाँ से अपनी आज़ादी खरीदने में उसे पाँच साल लग गए। लेकिन उसके बाद भी वो अपनी जीविका का इंतज़ाम किए बग़ैर वेश्यालय छोड़ नहीं सकती थी। वो कहती है, 'हमें भला कौन नौकरी देता, हम पढ़ना-लिखना तक नहीं जानते, जब लोग हमें देखते हैं तो वे हमसे घृणा करते हैं।'

लेकिन कहते हैं जहाँ चाह वहाँ राह और मय्या की मदद करने के लिए जोज़फिन का हाथ उसकी तरफ़ बढ़ा। जोज़फिन अपना नया काम शुरु कर रहीं थी और वे मय्या जैसी महिलाओं को फिर से ज़िंदगी की नई शुरुआत करने में मदद भी कर रहीं थी। आज मय्या जोज़फिन की कंपनी में सुपरवाईज़र के तौर पर काम कर रही है। मय्या के बारे में जोज़फिन कहतीं हैं, 'वो बहुत स्मार्ट है, इतना कि टीम के अन्य सदस्यों को काम सिखा भी सकती है।'

मय्या की पूरी कहानी नीचे लगे वीडियो में, आप भी देखें और जानें कि जोज़फिन 'दीदी' के बारे में मय्या क्या कह रही है। उसे सुनने के बाद आपका दिल भी ज़रुर भर जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com