विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

कितना दहेज पाने के लायक हैं आप? बता रहा है Shaadi.Com

कितना दहेज पाने के लायक हैं आप? बता रहा है Shaadi.Com
नई दिल्ली: मैट्रीमोनियल वेबसाइट Shaadi.Com ने अपने एक ट्वीट में लोगों से यह जानने को कहा कि वह कितना दहेज पाने के लायक हैं। इस ट्वीट में एक लिंक साझा किया गया है, जिस पर क्लिक कर आप अपनी उम्र, पेशा, वेतन और शिक्षा आदि  की जानकारी देनी होगी।

यहां दिलचस्प यह है कि यह सारी सूचनाएं भरने के बाद जब आप अंतिम जवाब के लिए क्लिक करेंगे, तो हर बार 91202 ही जवाब आ रहा है। दरअसल इस मैट्रीमोनियल साइट ने दहेज के खिलाफ अपना यह दिलचस्प अभियान शुरू किया है। उसका दावा है, 'दुनिया भर के 195 में से 154 देशों में लोगों ने यह हमारा यह 'दहेज विरोधी गेम' खेला है।'

Shaadi.com के 'दहेज विरोधी गेम' के इस फेसबुक पोस्ट को अप्रेल के बाद से अब तक 16,695 लोगों ने लाइक किया और 136 बार शेयर किया गया है। वहीं ट्विटर पर करीब 500 बार इसे रीट्वीट किया गया है।
 

Want to find out how much Dowry you're worth? Just click on the link..

Posted by Shaadi.com on Friday, 24 April 2015
लोगों को जवाब में मिल रही 91202 संख्या के बार में जब पूछा गया तो Shaadi.Com ने बताया, यह भारत में साल 2001 से 2012 के बीच दहेज की वजह से मारी गई महिलाओं की संख्या है।

इसके साथ ही Shaadi.com एक अपील करता है, 'आइए भारत को दहेज मुक्त देश बनाए। इस बदलाव का हिस्सा बनें। बदलाव लाएं।'

उनके इस पहल का लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शादी.कॉम, दहेज, दहेज प्रथा, दहेज विरोध गेम, दहेज हत्या, Shaadi.com, Dowry, Anti Dowry Game
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com