नई दिल्ली:
मैट्रीमोनियल वेबसाइट Shaadi.Com ने अपने एक ट्वीट में लोगों से यह जानने को कहा कि वह कितना दहेज पाने के लायक हैं। इस ट्वीट में एक लिंक साझा किया गया है, जिस पर क्लिक कर आप अपनी उम्र, पेशा, वेतन और शिक्षा आदि की जानकारी देनी होगी।
यहां दिलचस्प यह है कि यह सारी सूचनाएं भरने के बाद जब आप अंतिम जवाब के लिए क्लिक करेंगे, तो हर बार 91202 ही जवाब आ रहा है।
Shaadi.com के 'दहेज विरोधी गेम' के इस फेसबुक पोस्ट को अप्रेल के बाद से अब तक 16,695 लोगों ने लाइक किया और 136 बार शेयर किया गया है। वहीं ट्विटर पर करीब 500 बार इसे रीट्वीट किया गया है। लोगों को जवाब में मिल रही 91202 संख्या के बार में जब पूछा गया तो Shaadi.Com ने बताया, यह भारत में साल 2001 से 2012 के बीच दहेज की वजह से मारी गई महिलाओं की संख्या है।
इसके साथ ही Shaadi.com एक अपील करता है, 'आइए भारत को दहेज मुक्त देश बनाए। इस बदलाव का हिस्सा बनें। बदलाव लाएं।'
उनके इस पहल का लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
यहां दिलचस्प यह है कि यह सारी सूचनाएं भरने के बाद जब आप अंतिम जवाब के लिए क्लिक करेंगे, तो हर बार 91202 ही जवाब आ रहा है।
150 out of 195 countries around the World have tried this http://t.co/MbWoczr6Wf Have you?? pic.twitter.com/B2ugSjNc5l
— Shaadi.com (@ShaadiDotCom) May 10, 2015
दरअसल इस मैट्रीमोनियल साइट ने दहेज के खिलाफ अपना यह दिलचस्प अभियान शुरू किया है। उसका दावा है, 'दुनिया भर के 195 में से 154 देशों में लोगों ने यह हमारा यह 'दहेज विरोधी गेम' खेला है।'Shaadi.com के 'दहेज विरोधी गेम' के इस फेसबुक पोस्ट को अप्रेल के बाद से अब तक 16,695 लोगों ने लाइक किया और 136 बार शेयर किया गया है। वहीं ट्विटर पर करीब 500 बार इसे रीट्वीट किया गया है।
Want to find out how much Dowry you're worth? Just click on the link..
Posted by Shaadi.com on Friday, 24 April 2015
इसके साथ ही Shaadi.com एक अपील करता है, 'आइए भारत को दहेज मुक्त देश बनाए। इस बदलाव का हिस्सा बनें। बदलाव लाएं।'
उनके इस पहल का लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
Just when I wanted to launch into a vitriol over this nonsense, .@ShaadiDotCom actually pleasantly surprises me :) https://t.co/9HOjJAT4S6
— Aishwarya Iyer (@Hyper_aice) May 12, 2015
This is a great idea & absolutely necessary in India: http://t.co/cpEhQgg02Y launches new initiative to tackle dowry http://t.co/hvMwPqM9sP
— Praneeth Reddy (@_praneeth1) May 2, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं