विज्ञापन

पेड़ गिरने से टूटा मकान, न छत बची न छज्जा, इस हालत में बेचे जा रहे इस घर की कीमत कर देगी हैरान

पेड़ गिरने से टूटे एक मकान की कीमत सुन आप जरूर चौंक जाएंगे. ये मकान लॉस एंजिलिस के सबअर्ब मोनरोविया में स्थित है. इस मकान पर कुछ समय पहले एक पेड़ गिर गया था.

पेड़ गिरने से टूटा मकान, न छत बची न छज्जा, इस हालत में बेचे जा रहे इस घर की कीमत कर देगी हैरान
पेड़ गिरने से टूटा मकान, न छत बची न छज्जा, इससे ज्यादा की कीमत में बिका

सिंगल बेडरूम और सिंगल बाथरूम का एक टूटा फूटा मकान, कितने रुपये में बिक सकता है. आपका अंदाजा जो भी हो पेड़ गिरने से टूटे एक मकान की कीमत सुन आप जरूर चौंक जाएंगे. ये मकान लॉस एंजिलिस के सबअर्ब मोनरोविया (suburban Monrovia) में स्थित है. इस मकान पर कुछ समय पहले एक पेड़ गिर गया था. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर के अंदर दो किराएदार और दो कुत्ते मौजूद थे. हालांकि हादसे में उन लोगों को कोई चोट नहीं आई. लेकिन घर की फेंसिंग टूट गई और छत भी चकनाचूर हो गई. अब इस घर में बस चारों तरफ की दीवारें, कुछ झूलते हुए तार बचे हैं. उसके बाद भी ये घर 499,999 डॉलर में बिका है. ये रकम इंडियन करेंसी में 4 करोड़, 19 लाख 66 हजार से ज्यादा है. लिस्टिंग एजेंट केविन व्हीलर ने लॉस एंजिल्स टाइम्स से इस डील पर चुटकी लेते हुए कहा कि ओपन कॉन्सेप्ट फ्लोर प्लान की वजह से ऐसा हुआ.

इतना बड़ा है मकान

ये मकान 645 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. व्हीलर के मुताबिक हादसे के बाद घर में इलेक्ट्रिसिटी नहीं है लेकिन पानी की सप्लाई जारी है. मोनरोविया की पॉलिसी, पचास साल से ज्यादा पुराने घर के डिमोलिश की, रिव्यू की जरूरत बताई जाती है. बता दें कि ये घर भी पचास साल से ज्यादा पुराना था. लेकिन ये घर ‘एक्ट ऑफ गॉड' की वजह से टूटा है. व्हीलर के मुताबिक इसलिए इस घर के डिमोलिश होने का कोई रिव्यू नहीं होगा. इसलिए हाउस हंटर्स इसे आसानी से खरीद सकते हैं. उन्हें घर से जुड़ी किसी कार्रवाई में ज्यादा उलझने की जरूरत नहीं होगी.

चौंकाने वाली बात ये है कि टूटा फूटा होने के बाद भी ये घर खासी डिमांड में है. टाइम्स से बात करते हुए व्हीलर ने कहा कि इस एरिया में डिमांड बहुत हाई है और प्रॉपर्टी के रेट कम है. इसलिए ये घर डिमांड में है. इससे पहले सबसे महंगा मकान कैलिफोर्निया में बिका था. जिसकी कीमत 210 मिलियन डॉलर थी.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com