विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2021

कुत्ते को पीठ पर बैठाकर रेस लगा रहा था घोड़ा, बीच-बीच लगाए जबरदस्त High Jump, लोग बोले- अद्भुत - देखें Video

सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में एक घोड़ा अपनी पीठ पर एक कुत्ते को बैठाकर रेस लगा रहा है.

कुत्ते को पीठ पर बैठाकर रेस लगा रहा था घोड़ा, बीच-बीच लगाए जबरदस्त High Jump, लोग बोले- अद्भुत - देखें Video
कुत्ते को पीठ पर बैठाकर रेस लगा रहा था घोड़ा, बीच-बीच लगाए जबरदस्त High Jump

जानवरों के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो देखना हर किसी को पसंद होता है. लोग सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो तलाश करते रहते हैं. क्योंकि ऐसे वीडियो हमारे खराब मूड को अच्छा कर देते हैं. खासतौर पर इंटरनेट पर कुत्ते, बिल्ली, बंदर, हाथी और घोड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ये सभी जानवर इंसानों की तरह ही समझदार होते हैं और हमारे इशारों और भावनाओं दोनों को ही समझते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में एक घोड़ा अपनी पीठ पर एक कुत्ते को बैठाकर रेस लगा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं और वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @hopkinsBRFC21 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घोड़े की पीठ पर एक सफेद रंग का कुत्ता बैठा हुआ है. कुत्ते को पीठ पर बैठाकर घोड़ा दौड़ लगा रहा है और कुत्ता भी बिल्कुल सकर्त होकर घोड़े की पीठ पर आराम से बैठा है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है मानों दोनों ने ऐसे रेस लगाने में काफी ट्रेनिंग ले ऱखी है. कुत्ता बिल्कुल किसी राइडर की तरह ही घोड़े पर बैठा हुआ है. दौड़ते हुए घोड़ा बीच-बीच में हाईजंप भी मारता है और फिर अपने ट्रेनर के पास जाकर रुक जाता है.

देखें Video:

ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देका जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने कमेंट दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अद्भुत. दूसरे ने लिखा- देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि कुत्ता अकेले घोड़े के इस टैलेंट का श्रेय ले रहा है!

इस वीडियो को भी देखें : लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर रात में दुर्घटना के बाद सड़क पर छोड़ी गई मिली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: