यह ख़बर 18 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

372 करोड़ रुपये में बिका होमी भाभा का बंगला

मुंबई:

मशहूर वैज्ञानिक डॉ होमी भाभा का मुंबई स्थित बंगला नीलाम हो गया है। यह बंगला 372 करोड़ रुपये में बिका। माना जा रहा है कि इस बंगले को खरीदने के लिए तकरीबन एक दर्जन लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई। बंगले की रिजर्व कीमत 257 करोड़ रुपये के करीब थी।

दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र स्थित 1,593 वर्ग मीटर जमीन पर बने प्रसिद्ध बंगला 'मेहेरंगीर' को बेचने के लिए नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) ने इच्छुक लोगों को आंमत्रित करने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया था।

टाटा समूह के पूर्व अधिकारी तथा एनसीपीए के संस्थापक चेयरमैन जमशेद भाभा अपने भाई तथा देश में परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ होमी भाभा के 1966 में गुजरने के बाद इस बंगले के मालिक बने थे। जमशेद भाभा के 2007 में देहांत के बाद संपत्ति एनसीपीए के अधिकार में चली गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com