विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2019

Holi Shayari: होली है दिल संभल के रहना, गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं, Holi की दमदार शायरी

Holi Shayari: होली की ये शानदार शायरी (Shayari), इस त्योहार को और भी रंगीन बना देंगी. मैसेज और स्टेटस से अलग होली की इन शायरी को आप फोन पर एक-दूसरे को भेज सकते हैं और चाहे तो खुद पढ़कर भी सुना सकते हैं.

Holi Shayari: होली है दिल संभल के रहना, गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं, Holi की दमदार शायरी
होली की शायरी (Holi Shayari)
नई दिल्ली:

Holi Shayari: पूरे भारत में होली (Holi) धूमधाम से मनाई जा रही है. फोन पर मैसेज (Holi Messages) और स्टेटस (Holi Status) के जरिए होली के बधाई संदेश (Happy Holi) आने लगे हैं. घरों में गुजिया बनाई जा रही हैं और बच्चे पिचकारी में रंग भरे तैयार हैं. लेकिन अभी भी होली (Holi 2019) की असली शुभकामनाएं बाकी हैं, जो सिर्फ आपको यहां दी गई होली की शायरी (Holi Shayari) से ही मिल सकती हैं. जी हां, होली की ये शानदार शायरी (Happy Holi Shayari), इस त्योहार (Holi Festival) को और भी रंगीन बना देंगी. मैसेज और स्टेटस से अलग होली की इन शायरी (Holi Shayari) को आप फोन पर एक-दूसरे को भेज सकते हैं और चाहे तो खुद पढ़कर भी सुना सकते हैं. 

होली पूजा की आसान विधि, सामग्रियां और शुभ मुहूर्त, जानिए किसे कहते हैं 'होली का डंडा'


होली है दिल संभल के रहना
क्योंकि लोग गालों पे रंग लगाकर
दिल का रंग चुरा लेते हैं...

रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है
हर कोई खेलने को होली तरस रहा है...

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है...

मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में
लो होली रंग में रंगने फाल्गुन भी आ गया...

20 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व

तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर
ये होली तो तेरे रूखसार छूने का...

रंग देंगे तुझे, अपनी मोहब्बत के रंग में होली पर
ये जो इश्क का महीना बीत गया तो क्या हुआ...

एक रंग रिश्तों पर ऐसा लगाएं
भीगे हर शब्द, पर अर्थ बहने ना पाए...

रंगों का रंग चढ़ना भी जरूरी है जनाब
बेरंग दुनिया कहां अच्छी लगती है...

आप दोनों हमारे अज़ीज हैं दो खुशियों में रंग भरते हैं
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे ऊपर वाले ये बस ये दुआ करते हैं...

हो इश्क का रंग सफेद पिया
ना छल, ना कपट, ना भेद पिया...

दुआ का रंग नही होता मगर
ये रंग ले आती है...

होली का पाकिस्तान से है गहरा नाता, भगवान नरसिंह के इस पहले मंदिर से जुड़ा है इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com