विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए Reel बना रही थीं लड़कियां, किया अश्लील डांस, वायरल Video पर मचा बवाल

नई घटना में एक वायरल वीडियो शामिल है जिसमें दो लड़कियों को मेट्रो के अंदर अश्लील ढंग से होली खेलते हुए वीडियो बनाते हुए दिखाया गया है.

दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए Reel बना रही थीं लड़कियां, किया अश्लील डांस, वायरल Video पर मचा बवाल
दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए Reel बना रही थीं लड़कियां

दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या दिल्ली मेट्रो आधुनिक मछली बाजार बन गया है. इस धारणा को बढ़ावा देने वाली नई घटना में एक वायरल वीडियो शामिल है जिसमें दो लड़कियों को मेट्रो के अंदर अश्लील ढंग से होली खेलते हुए वीडियो बनाते हुए दिखाया गया है. दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए लड़कियों के इस वीडियो ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मेट्रो की फर्श पर बैठी हैं और उनके सामने ज़मीन पर रंग रखा हुआ है. एक लड़की ने सफेद सूट पहना है और दूसरे ने साड़ी. दोनों एक दूसरे को अभद्र ढंग से रंग लगाती नज़र आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 2013 में आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला का पॉप्युलर गाना अंग लगा दे रे...बज रहा है. वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि कैसे ये लड़कियां लेटकर डांस करते हुए एक दूसरे को रंग लगा रही है. वहीं मेट्रो में बैठे सभी यात्री उन्हें देखकर काफी असहज महसूस कर रहे हैं और कुछ उनके मज़े ले रहे हैं.

देखें Video:

साथी यात्रियों द्वारा देखी गई इस घटना की ऑनलाइन यूजर्स ने तीखी आलोचना की है, जो लड़कियों की हरकतों को अनुचित बताते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन से इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की जा रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, "हमें जल्द से जल्द इसके खिलाफ कानून की जरूरत है."

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "मैं इस वीडियो को देखकर ही शर्मिंदा हूं! पृष्ठभूमि में लोगों की कल्पना करें." एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "किसी कानून की जरूरत नहीं है. प्रति 15 सेकेंड के लिए 1 लाख का चार्ज ही काफी होगा."

वीडियो के प्रसार ने सार्वजनिक शालीनता और साझा स्थानों में उचित व्यवहार बनाए रखने में व्यक्तियों और अधिकारियों दोनों की जिम्मेदारियों के बारे में व्यापक बातचीत को उजागर किया है. जैसे-जैसे चर्चाएँ सामने आ रही हैं, कई लोग भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से संभावित प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com