विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2019

Holi Status: सिर में दर्द हो तो खा लो गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, Holi के मज़ेदार Status

रंगों की ये होली (Holi 2019) 21 मार्च को है और 20 मार्च को छोटी होली (Choti Holi) मनाई जाएगी. तो आप ये स्टेटस 20 और 21 मार्च, दोनों दिन लगा सकते हैं.   

Holi Status: सिर में दर्द हो तो खा लो गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, Holi के मज़ेदार Status
होली स्टेटस (Holi Status)
नई दिल्ली:

होली (Holi 2019) का मौका हो और व्हाट्सप्प का स्टेटस (WhatsApp Status) सूना हो, ऐसा कैसे हो सकता है! जब रंग से गाल लाल हों तो स्टेटस बेरंग क्यों? इस होली आपके लिए सबसे शानदार व्हाट्सप्प और फेसबुक के स्टेटस (WhatsApp & Facebook Status), जिन्हें बिना लगाएं ये होली (Holi) पूरी नहीं हो सकती. तो लगाएं ये मज़ेदार स्टेटस और सब को कह दें Happy Holi. बता दें, रंगों की ये होली (Holi 2019) 21 मार्च को है और 20 मार्च को छोटी होली (Choti Holi) मनाई जाएगी. तो आप ये स्टेटस 20 और 21 मार्च, दोनों दिन लगा सकते हैं.   

आज मुबारक, कल मुबारक, आपको होली का हर रंग मुबारक, Happy Holi के शानदार Messages


दिल सपनों से Houseful है, पूरे होंगे वो Doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है

अर्ज़ है …सिर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…वाह …वाह
सिर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली ..वाह …वाह
मुबारक हो आपको हैप्पी होली.. हैप्पी होली

Holi Shayari: होली है दिल संभल के रहना, गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं, Holi की दमदार शायरी

बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे
Happy Holi

Holika Dahan: होली पूजा की आसान विधि, सामग्रियां और शुभ मुहूर्त, जानिए किसे कहते हैं 'होली का डंडा'

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार

होली...होली होती है दीवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आए तो हमे मवाली मत समझना
Happy Holi

दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है...
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला
Happy Holi

20 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली

ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए
होली खेलने के लिए बस तू ही काफी है


तेरी मोहब्बत का रंग, कुछ ऐसा है...की
अब और कोई रंग, उस पर चढ़ता ही नहीं

किसी की चाहत का रंग चढ़ा है
मुझ पर वो उतरे तो खेलूं होली

Holi 2019: कैसे हुई लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत, मथुरा में किन्हें कहते हैं 'होरियारे'?


होली के रंग खुशियां लाए
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बार-बार आए


प्यार के रंग खिले अपनों के संग
रंग लाए आपके जीवन में खुशियों की फुहार
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्योहार

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार
हैप्पी होली 
 

Holi 2019: इस दरगाह में हिंदू-मुस्लिम एक साथ खेलते हैं होली, जुलूस निकालकर ऐसे मनाते हैं जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Holi, Holi 2019, Holi Status, Holi Shayari, Holi Images, Holi WhatsApp Status, होली, होली 2019
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com