विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2019

Holi 2019: आज मुबारक, कल मुबारक, आपको होली का हर रंग मुबारक, Happy Holi के शानदार Messages

होली के शानदार मैसेसेज (Happy Holi Messages 2019), जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं.

Holi 2019: आज मुबारक, कल मुबारक, आपको होली का हर रंग मुबारक, Happy Holi के शानदार Messages
होली के मैसेजेस (Happy Holi Messages)
नई दिल्ली:

Holi: 21 मार्च को पूरे भारत में होली (Holi) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगों के साथ गुजिया और कचौड़ियों के स्वाद का तड़का भी लगेगा. एक-दूसरे पर गुलाल और गुब्बारों से रंग मारने का सिलसिला अभी से शुरू हो चुका है. इसी के साथ शुरू हो चुकी हैं होली की बधाइयां (Holi Ki Badhai) भी. जी हां, हैपी होली के मैसेजेस (Happy Holi Messages) अभी से फोन पर आने लगे हैं. हर कोई Happy Holi के चुनिंदा लाइनों से रंगों के इस पर्व की बधाइयां दे रहा है. तो आप क्यों पीछे रहें, खास आपके लिए यहां होली के शानदार मैसेसेज (Happy Holi Messages 2019) दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अभी से अपने दोस्तों और परिवार को भेजना शुरू कर दें. 

Holi Status: सिर में दर्द हो तो खा लो गोली, मुबारक हो आपको हैप्पी होली, Holi के मज़ेदार Status

बता दें, 21 मार्च को पूरे देश में होली (Holi) मनाई जाएगी. इससे पहले 20 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. इसे छोटी होली (Chhoti Holi) और होलिका दीपक (Holika Deepak) भी कहते हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 

Holi Shayari: होली है दिल संभल के रहना, गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं, Holi की दमदार शायरी

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैपी होली
Happy Holi 2019

Holi 2019: कैसे हुई लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत, मथुरा में किन्हें कहते हैं 'होरियारे'?

3fss4so

होली की बधाई

20 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व


ये रंगों का त्योहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
Happy Holi 2019

Holika Dahan: होली पूजा की आसान विधि, सामग्रियां और शुभ मुहूर्त, जानिए किसे कहते हैं 'होली का डंडा'

5or0sdc8

होली की बधाई

निकलो गलियों में बनाकर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैपी होली
Happy Holi 2019

29bt7n7o

होली की बधाई


यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
Happy Holi 2019

c8j7lahg

होली की बधाई


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
Happy Holi 2019

0ps93cq

होली की बधाई


रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार
Happy Holi 2019

7ghqu7bo

होली की बधाई


मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi 2019

f451684

होली की बधाई


खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग
Happy Holi 2019

5c74vmjg

होली की बधाई


होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाए
होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाए
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगों का
जो कपड़े पर पड़े तो हिन्दुस्तान बन जाए
Happy Holi 2019

rqn7i6qg

होली की बधाई

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com