हॉकी मैच में ब्रेक के दौरान सेराह ने बच्चे को दूध पिलाया.
                                                                                                                        - हॉकी मैच में ब्रेक के दौरान सेराह ने बच्चे को दूध पिलाया.
 - ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
 - लोगों ने उन्हें सुपरमॉम कहा है. उनकी काफी तारीफ हो रही है.
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        कहा जाता है कि बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए मां को अपने सपनों का त्याग करना पड़ता है. लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला अपने 8 महीने के बच्चे को दूध पिला रही है. पीछे की कहानी काफी इंस्पिरेश्नल है. ये महिला कनाडा के अलबर्टा शहर की टीचर और हॉकी प्लेयर सेराह स्मॉल हैं. जो अपने बच्चे की परवरिश के साथ-साथ अपने सपनों को भी पूरी कर रही हैं.
11 साल का लड़का घुसा लिफ्ट के अंदर, चलते-चलते टूट गया दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ
  
ये तस्वीर वायरल हो के बाद लोगों ने उन्हें सुपरमॉम कहा है. हॉकी मैच में ब्रेक के दौरान सेराह ड्रेसिंग रूम पहुंची और अपने 8 महीने के बच्चे को दूध पिलाने लगीं. सेराह स्मॉल ने मार्च के आखिर में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. जब वो टूर्नामेंट में पहुंचीं तो उन्हें याद आया कि वो ब्रेस्ट पंप लाना भूल गई हैं. जिसके बाद वो मैच के बीच में ही ड्रेसिंग रूम पहुंची को बच्चे को दूध पिलाया. ये तस्वीर सेराह की मां ने क्लिक की है. जो काफी वायरल हो रही है. 
घर के अंदर स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहा था मगरमच्छ, लड़की ने देखा तो निकल पड़ी चीखें
 
सेराह को ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में घबराहट हो रही थी. उन्होंने Milky Way Lactation Services से मदद ली और उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उनकी पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने सेराह की खूब तारीफ की और उन्हें सुपर मॉम बताया.
                                                                        
                                    
                                11 साल का लड़का घुसा लिफ्ट के अंदर, चलते-चलते टूट गया दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ

घर के अंदर स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहा था मगरमच्छ, लड़की ने देखा तो निकल पड़ी चीखें

सेराह को ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में घबराहट हो रही थी. उन्होंने Milky Way Lactation Services से मदद ली और उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उनकी पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने सेराह की खूब तारीफ की और उन्हें सुपर मॉम बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं