फरीदाबाद:
फरीदाबाद में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को उसके स्कूल ने निकाल दिया। स्कूल को जब पता चला कि वो एचआईवी पीड़ित है तो उसने बच्चे को निकाल दिया। बच्चे की मां स्कूल से नहीं निकालने के लिए अपील करती रही। उन्होंने स्कूल से कहा कि वो अगले साल बच्चे का एडमिशन दूसरे स्कूल में करा देंगे लेकिन स्कूल ने उनकी एक नहीं सुनी। मीडिया के दखल के बाद ज़िला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बच्चे को स्कूल में ही पढ़ाने का ही आदेश दिया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एचआईवी, मासूम, स्कूल से निकाला