ऐतिहासिक बागपत का 'चाट युद्ध', के 2 साल पूरे, इंटरनेट पर लोगों ने याद किया, देखें फन्नी ट्वीट्स

देखा जाए तो यह बहुत ही साधारण युद्ध था. मामूली बात पर लड़ाई हो गई. हालांकि, इस लड़ाई के कारण करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आई. यूं तो देश में कई लड़ाइयां होती रहती हैं, मगर ये लड़ाई बेहद खास है.

ऐतिहासिक बागपत का 'चाट युद्ध', के 2 साल पूरे, इंटरनेट पर लोगों ने याद किया, देखें फन्नी ट्वीट्स

22 फरवरी, सन् 2021 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुए 'चाट विद्रोह' को आज 2 साल पूरे हो गए...इस युद्ध के योद्धाओं की तलवार-लट्ठ चलाने की कला आज भी जहन में ताजा है. सोशल मीडिया पर आज लोग इस युद्ध को याद कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस युद्ध में कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. हालांकि, मामले को शांत करने के लिए कई कोशिशें की गईं, मामला शांत भी हो गया, मगर इस युद्ध को याद करके लोग अभी भी उन पलों को याद कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और इंडियन आइंस्टीन चाचा को याद कर रहे हैं.

पहले आप इस वीडियो को देख लीजिए

इतिहास में आज ही के दिन एक ऐसा युद्ध लड़ा गया था जिसमें ना कोई हारा और ना कोई जीता.

स्वतंत्र भारत के इतिहास में हुए सबसे भीषण युद्धों में एक बागपत युद्ध के आज 2 वर्ष पूर्ण हुए.

इस लड़ाई के दो साल पूरे होने पर लोग अपने-अपने तरीके से इसे याद कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देखा जाए तो यह बहुत ही साधारण युद्ध था. मामूली बात पर लड़ाई हो गई. हालांकि, इस लड़ाई के कारण करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आई. यूं तो देश में कई लड़ाइयां होती रहती हैं, मगर ये लड़ाई बेहद खास है.