
सोशल मीडिया पर देशभक्ति के कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर लोग देश से और भी प्यार करने लगते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तेज़ी से वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि देश से प्यार करना बहुत ज़रूरी है. अगर राष्ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं. देखें ये शानदार वीडियो. इसे देखने के बाद आपको भी अच्छा लगेगा.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सख्स आसमान में 8000 फीट पर मौजूद है. उसके साथ एक अन्य शख्स भी मौजूद है. शख्स पैरा ग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहा है, मगर उसके हाथों में छोटा गिटार भी मौजूद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सुरीली आवाज़ में मां तूझे सलाम गाना गा रहा है. इस शख्स की आवाज़ इतनी मिठी है कि सुनने वाले का दिल भर जा रहा है.
इस वीडियो को फेसबुक पर One Beat नाम के पेज से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है, वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- देशभक्ति का ऐसा जज्बा हमने कहीं नहीं देखा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- भारत माता की जय!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं