हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद में सुधारा भी...

हिन्दी दिवस पर किए गए ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग से चूक तो हुई लेकिन उन्होंने इसे एक अन्य ट्वीट में ठीक भी कर लिया...

हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद में सुधारा भी...

हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 14 सितंबर यानी गुरुवार को देश हिन्दी दिवस मना रहा है
  • वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया जिसमें एक चूक हो गई
  • उन्होंने हिन्दी की स्पेलिंग गलत लिख दी थी
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र सहवाग से आज एक चूक हो गई. हिन्दी दिवस (14 सितंबर) के मौके पर उन्होंने अपनी ओर से तो देश को हिन्दी दिवस की बधाई दी थी लेकिन इसमें वह स्पेलिंग मिस्टेक कर गए. वैसे उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें कोई चूक नहीं थी. 

पढ़ें- ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा #HindiDiwas, राजनाथ से लेकर इन नेताओं ने कहा ये

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- 'हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री! #HindiDiwas .

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे वीरेंद्र सहवाग ने इस ट्वीट पर एक रिप्लाई किया और तुरंत मिस्टेक ठीक की. एक अन्य ट्वीट करके भी उन्होंने सही शब्द लिखा. उनकी गलती वाले ट्वीट के 821 बार रीट्वीट किया गया जबकि चूक सही करने वाले ट्वीट को 111 बार रीट्वीट किया गया. 


VIDEO :  बोले सहवाग- भारत का टी20 का खिताब जीतना 99 फीसदी पक्का
हिन्दी दिवस के मौके पर कई नेताओं ने ट्विटर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस लिस्ट में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, सुरेश प्रभु जैसे नेता शामिल हैं.