विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

Hindi Diwas 2018: हिन्दी के वो 10 मैसेजेस, जिन्हें अपने दोस्तों को जरूर भेजना चाहिए

Hindi Diwas 2018: हिंदी को भारत की राजभाषा बनाने का फैसला 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में लिया गया था. 

Hindi Diwas 2018: हिन्दी के वो 10 मैसेजेस, जिन्हें अपने दोस्तों को जरूर भेजना चाहिए
Hindi Diwas 2018 के लिए हिन्दी भाषा से जुड़े खास मैसेजेस
नई दिल्ली: Hindi Diwas 2018: भारत में हिन्दी किस तरह अपना वजूद खो रही है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. हिन्दी बेशक भारत की आधिकारिक भाषा हो, लेकिन इसे बोलने से लोग अब कतराने लगे हैं. वजह है इस भाषा को बोलने वाले को हमेशा कम आंकना. इसीलिए अब हिन्दी को अंग्रेजी में मिक्स करके बोलने का ट्रेंड ज़ोरों पर है. क्योंकि भाषा के ज्ञान से हर कोई वाकिफ है. अपने आप को एक्सप्रेस करने के लिए अब सिर्फ एक भाषा से काम नहीं चलता. या तो अंग्रेज़ी या फिर ये मिक्स भाषा में ही अपनी बात रखने वाले लोग सफल हो रहे हैं. 

हिन्दी के इसी गिरते स्तर को ऊपर उठाने और प्रसार करने के लिए हर साल 14 सितंबर से हिन्दी सप्ताह मनाया जाता है. एक हफ्ते तक चलने वाले इस सप्ताह में हिन्दी का जोरशोर से प्रचार और प्रसार किया जाता है. ताकि हिन्दी को जीवित रखा जा सके. बता दें, हिंदी को भारत की राजभाषा बनाने का फैसला 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में लिया गया था. 

Hindi Diwas 2018: हिन्दी आती है तो कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए ऐसी ही 5 JOBS

इन सबसे अलग जो लोग हिन्दी को आज भी प्यार करते हैं. उन्हें मालूम है कि अपनी बात रखने का जो मज़ा हिन्दी में है वो किसी और भाषा में नहीं. अपना करियर बनाने के लिए इंग्लिश जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी हिन्दी है अपने इमोशन के जाहिर करने के लिये. इसीलिए क्यों ना आज हिन्दी दिवस के मौके पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इसकी बधाई दी जाए! यहां Hindi Diwas के जुड़े खास 10 मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप उन्हें हिन्दी में हिन्दी दिवस की बधाई दे सकते हैं. 

Hindi Diwas 2018: 14 सितंबर को क्‍यों मनाते हैं हिन्‍दी दिवस? जानिए इसका इतिहास और रोचक तथ्‍य​

हिन्दुस्तान की है शान हिन्‍दी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्‍दी
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्‍दी
हर दिल का अरमान है हिन्‍दी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
vpmcmlt8

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिन्‍दी अपनाकर तुम बनो महान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
98mho3v8

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्‍दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आंखो पे बिठाएंगे
यह भारत मां का गहना है
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
6upuc25g

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

 
हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
8880s338

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिन्‍दी भाषा पर
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
834ifaoo

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्‍दी का सम्मान, देश का सम्मान है
हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
gs4stj2o

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्‍दी है हमारी मातृ भाषा
हिन्‍दी है हमें बड़ी प्यारी
हिन्‍दी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
r8n4shi

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्‍दी है तो हैं हम
बिन हिन्दी क्या हैं हम 
हिन्दी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
jfosbfu8

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी
भारत देश की शान हैं हिन्‍दी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
vkl2pvb

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हर पल हर दिन करते हैं हम
हिन्दी बोलने वालों का अपमान
14 सितम्बर को ही क्यों
याद आता है बस हिन्दी बचाओं अभियान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

 
5kc3lk4

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com