
Himachal woman shares how to extract mehndi from stone: हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने एक पारंपरिक और अनोखा तरीका दिखाते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में 'रूबी ठाकुर' नाम की महिला ने पहाड़ी इलाकों में पत्थरों से मेहंदी बनाने की पुरानी रीति को बड़े ही सरल अंदाज़ में दिखाया है. इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो (Himachal stone mehndi) की शुरुआत में महिला दर्शकों से पूछती हैं, 'क्या आपने कभी पत्थर की मेहंदी लगाई है?'
पत्थरों पर उगती है ये मेहंदी (stone henna from Himachal)
इसके बाद वह अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताती (Rubi Thakur viral video) हैं कि, कैसे वह और उनकी बहनें इस खास मेहंदी को मिलकर तैयार किया करती थीं. वह एक पत्थर को कैमरे के सामने रखती हैं और कहती हैं, 'इस पर जो है, वो असल में पहाड़ी मेहंदी है.' रूबी आगे बताती हैं कि यह मेहंदी खास पत्थरों (woman extracts mehendi from stone) पर उगती है और पहले गांवों (pahadi mehndi method) में इसे बड़े शौक से इस्तेमाल किया जाता था. वीडियो ( traditional mehndi making) में वह मेहंदी को पत्थर से खुरचकर पेस्ट बनाती हैं और फिर एक छोटी लकड़ी (स्टिक) की मदद से अपने हाथ पर लगाती हैं.
यहां देखें वीडियो
पारंपरिक मेहंदी बनाने का तरीका (old mehndi preparation method)
वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूज़र्स को अपने बचपन की याद दिला दी. एक यूज़र ने लिखा, 'बचपन में हम लोग यही मेहंदी इस्तेमाल करते थे.' एक और यूज़र ने कहा, 'हां, मैंने भी यह लगाई है.' वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस परंपरा (mountain culture viral video) से पहली बार रूबरू हुए. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'पहली बार ऐसा कुछ देखा और जाना.' यह वीडियो यह दिखाता है कि कैसे क्षेत्रीय परंपराएं आज भी जीवित हैं और लोगों की कहानियों के ज़रिए नए सिरे से जुड़ रही हैं. कुछ लोगों के लिए यह एक प्यारी याद है, तो कुछ के लिए यह एक नई जानकारी और संस्कृति से जुड़ाव का ज़रिया बन गई है.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं