Elephant Stops Passing Trucks To Steal Sugarcane: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो यूजर्स को भी खासे पसंद आते हैं. ज्यादातर वीडियोज में जानवरों की हरकतें देखने लायक होती हैं, जिन्हें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान खिल जाए. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक हाथी अपनी ताकत के दम पर आने-जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूलते नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
The Toll Tax collector.... pic.twitter.com/gCg47mmJZm
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) March 6, 2023
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक विशालकाय हाथी को सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों पर अपनी मनमर्जी चलाते देखा जा रहा है. अक्सर जंगल से निकलकर सड़क पर टहलते हाथियों को गुस्से में भारी भरकम वाहनों को चंद सेकंड में उठाकर पलटते देखा जाता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में हाथी को कुछ और ही जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है. इस वीडियो में आप हाथी को ताकत के बजाए दिमाग लगाते देखेंगे.
वीडियो में एक विशालकाय हाथी जंगल के बीच से गुजर रही सड़क के एक किनारे खड़ा आ रहा है. इस दौरान सड़क पर से गन्ना लदा एक ट्रक निकल रहा होता है, जिसे देखकर हाथी के मुंह में पानी आ जाता है. शायद यही वजह है कि, हाथी ट्रक के सामने आकर खड़ा हो जाता है और कुछ गन्ने निकालने लगता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @DoctorAjayita नाम के हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है.
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाथी जंगल से गुजरने का टोल टैक्स वसूल कर रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं