विज्ञापन

गर्लफ्रेंड के कमरे में लड़के को मिली अजीब सी चीज, लोगों से पूछा...तो मिला होश उड़ा देने वाला जवाब

Hidden Camera in Room: रेडिट यूजर ने गर्लफ्रेंड के कमरे के वेंट में दिखे अजीब डिवाइस की तस्वीरें शेयर कर लोगों से पूछा- क्या ये कैमरा है? सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस.

गर्लफ्रेंड के कमरे में लड़के को मिली अजीब सी चीज, लोगों से पूछा...तो मिला होश उड़ा देने वाला जवाब
गर्लफ्रेंड के कमरे के वेंट में मिला ये डिवाइस, क्या यह...

Mystery Device in Girlfriend Room Goes Viral: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर हाल ही में एक पोस्ट ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है. एक यूजर ने r/Whatisthis ग्रुप में तीन तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड के कमरे के वेंट में एक अजीब डिवाइस दिखी. उसने सवाल किया कि क्या यह हिडन कैमरा (Hidden Camera in Room) हो सकता है? इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर मशीन की फोटो डालकर लोगों से पूछा गया था कि वो क्या है? जवाब सुनकर उसके खुद के होश उड़ गए.

कैमरा या कुछ और? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस (Secret Camera in Home)  

यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, डिवाइस को देखकर उसे शक हुआ कि यह 'स्पाई कैमरा' (Spy Camera Detection) हो सकता है, लेकिन वह पूरी तरह से पक्का नहीं था. इस कारण उसने रेडिट पर लोगों से राय मांगी. इसके बाद कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि, यह वाई-फाई कैमरा (WiFi Camera) हो सकता है और कोई उसकी गर्लफ्रेंड पर नजर रखे हुए था. दूसरे यूजर ने कहा, यह एक नॉर्मल सेंसर भी हो सकता है, लेकिन इसकी बनावट कैमरे जैसी लग रही है. एक अन्य यूजर ने तर्क दिया कि, यह वाई-फाई कैमरा नहीं, बल्कि एक शॉर्ट-रेंज कैमरा है, जिसका रिसीवर बेहद नजदीक होगा. एक ने लिखा, यह कोई बेबी मॉनिटर (Baby Monitor) भी हो सकता है, जिसे बच्चों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.  

यहां देखें वायरल पोस्ट

Found in my gf's vent. Is this a camera? If so, whats the other board?
byu/KI5DWL inWhatisthis

क्या सच में यह हिडन कैमरा था? (WiFi Camera in Room)

इस डिवाइस (Reddit Viral Post) की असलियत को लेकर अभी भी बहस जारी है. हालांकि, कई टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के डिवाइसेस जासूसी करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हिडन कैमरा सेफ्टी (Girlfriend Room Camera) को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.  

कैसे पहचानें कि कमरे में छिपा कैमरा है या नहीं? (Privacy Concerns with Spy Cameras)  

अगर आपको भी शक है कि आपके कमरे में सीक्रेट कैमरा (Secret Camera in Room) हो सकता है, तो इन तरीकों से चेक कर सकते हैं:-  
लाइट ऑफ करके कैमरे की रेड लाइट जांचें. 
मोबाइल फोन से कॉल करें, अगर कोई डिवाइस इंटरफेयर कर रहा है, तो संकेत मिल सकते हैं.
स्पाई कैमरा डिटेक्टर ऐप्स का इस्तेमाल करें. 

वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खड़े किए सवाल (Social Media Viral Post)

गर्लफ्रेंड के कमरे में दिखे इस रहस्यमयी डिवाइस की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. कुछ लोगों ने इसे स्पाई कैमरा बताया, तो कुछ ने इसे सिर्फ एक सेंसर करार दिया. यह मामला यह भी बताता है कि हमें अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: