विज्ञापन

इंसानियत की मिसाल, गांव वालों ने बच्चों को पीठ पर बैठाकर पार कराई बारिश से टूटी सड़क

Punjab Flood Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भारी बारिश से टूटी सड़क पर गांव वाले स्कूली बच्चों को पीठ पर चढ़ाकर सुरक्षित पार करवाते नजर आ रहे हैं.

मूसलाधार बारिश में जब टूटा रास्ता, बच्चों के लिए गांव बना फरिश्ता

Monsoon Flood School Kids Rescue: मानसून की बारिश जहां लोगों को राहत देती है, वहीं कई बार यह आपदा भी बन जाती है. पंजाब के मोगा जिले में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब भारी बारिश के कारण गांव की मुख्य सड़क टूट गई. इस टूटे रास्ते को देखकर हर कोई घबरा गया, लेकिन गांव वालों ने जो किया उसने इंसानियत की एक शानदार तस्वीर पेश की. 

बाढ़ के बीच गांववालों ने दिखाई बहादुरी (Moga Rain Broken Road)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मोगा के एक छोटे से गांव का है, जहां स्कूली बच्चे रोज़ की तरह पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन जब बच्चों ने देखा कि उनका रास्ता ही अब पानी और कीचड़ में डूब चुका है, तो वे वहीं ठिठक गए, तभी गांव के कुछ लोग फरिश्ते बनकर आए और बच्चों को अपनी पीठ पर चढ़ाकर उस टूटी हुई सड़क से सुरक्षित पार कराया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांववाले पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ बच्चों को पानी से भरी सड़क पार करा रहे हैं. कहीं कीचड़ है, कहीं पानी की गहराई, लेकिन इन ग्रामीणों की हिम्मत ने बच्चों के चेहरे पर डर नहीं आने दिया. यह नज़ारा देखकर सोशल मीडिया भावुक हो गया. 

बच्चों की सुरक्षा के लिए बने ढाल (School Kids Rescue Flood Hinglish Story)

हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और गांव वालों की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, ये हैं असली हीरो, जो बिना किसी इनाम के इंसानियत निभाते हैं. दूसरे ने लिखा, आज भी दिलों में इंसानियत ज़िंदा है. एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ये गांव नहीं, फरिश्तों का घर है. जहां प्रशासन की व्यवस्था अक्सर नाकाम साबित हो जाती है, वहां आम लोग ही असली नायक बनते हैं. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भारत की आत्मा अब भी गांवों में बसती है...जहां दिल, जज़्बात और एक-दूसरे के लिए खड़े रहने का जज़्बा हर मौसम से बड़ा है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com