विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

ट्रेनें ऊपर से गुज़रती रहीं, लेकिन बर्फ से ढकी पटरियों पर घायल दोस्त के साथ ही रहा 'हीरो' कुत्ता

ट्रेनें ऊपर से गुज़रती रहीं, लेकिन बर्फ से ढकी पटरियों पर घायल दोस्त के साथ ही रहा 'हीरो' कुत्ता
सुपरहीरो वही कहलाते हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर हमेशा मदद के लिए सामने आते हैं... लेकिन किस्सों-कहानियों, और बच्चों के लिए छापी जाने वाली कॉमिक बुक्स की बातें छोड़ दें, तो पता चलता है कि यह कतई ज़रूरी नहीं कि सुपरहीरो हमेशा किसी खास पोशाक में हो, और उसके पास कोई सुपर पॉवर हो ही...

ऐसा एक 'सुपरहीरो' हाल ही में सामने आया, जो न सिर्फ विशेष पोशाक नहीं पहनता, बल्कि वह तो इंसान भी नहीं है... जी हां, हम बात कर रहे हैं यूक्रेन के एक कुत्ते की, जो बर्फ से ढके रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ी मादा की देखभाल के लिए पूरे दो दिन तक उसी के साथ रहा... एक के बाद एक ट्रेनें उनके ऊपर से गुज़रती रहीं, लेकिन वह दोस्त को छोड़कर कहीं नहीं गया...

27 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Imgur पर एक यूज़र aaavril ने पोस्ट की यह कहानी, जिसमें ठंड से ठिठुरा देने वाले मौसम में रेलवे ट्रैक पर मौजूद इन कुत्तों की तस्वीरें और ट्रेनों के उनके ऊपर से गुज़रने का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसे यूक्रेन के ऊझगोरोड इलाके में रहने वाले डेनिस मालाफेजीव नामक शख्स ने रिकॉर्ड किया था...

पोस्ट के मुताबिक, मादा घायल थी और रेलवे ट्रैक से हट नहीं पा रही थी... उसका यह मित्र बर्फ से ढकी पटरियों पर दो दिन तक उसके साथ ही टिका रहा, जब तक मदद नहीं पहुंच गई... पोस्ट में अपलोड किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक साथ दुबक जाया करते थे, जब कोई ट्रेन उनके ऊपर से गुज़रती थी...

नज़दीकी गांव सिहलिवका (Tsyhlivka) के रहने वालों ने इन कुत्तों को देखा और रेस्क्यू टीम को बुलाया... बाद में पता चला कि दोनों कुत्ते एक ही परिवार के हैं, और उनके नाम लूसी और पांडा हैं... वैसे दोनों को अब उनके घर पहुंचा दिया गया है, और वे सुरक्षित हैं...

Imgur के एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, "जो भी कहानियां मैंने देखीं, यह उनमें से सबसे खूबसूरत है..." एक अन्य यूज़र ने लिखा, "जिस तरह एक इंसान दूसरे का ख्याल रखता है, कुत्ते उससे बेहतर तरीके से एक दूसरे का ख्याल रखते हैं... दुनिया को कुत्तों से सीखना चाहिए..." एक अन्य कमेंट में बहुत-से लोगों की भावनाओं को उजागर करने वाली बात लिखी, "ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे पास ही में कोई प्याज़ काट रहा है..."

आप भी पूरी पोस्ट पढ़िए, और सभी तस्वीरें और वीडियो देखिए...
 
The dog stayed under the passing train with an injured friend.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीरो कुत्ता, यूक्रेन में कुत्ता, दोस्त कुत्ता, पटरियों पर कुत्ता, ट्रेन के नीचे कुत्ता, सोशल मीडिया, Dogs, Dogs Best Friend, Ukraine, Imgur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com